व्‍यापार

धनतेरस पर सोना खरीदने के दौरान रखें इन पांच बातों का ध्यान, नहीं तो पड़ेगा पछताना

नई दिल्ली। धनतेरस पर लोग बड़े पैमाने पर सोना की खरीदारी करते हैं। सोना खरीदने की यह परंपरा हमेशा से रही है। मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना खरीदने वालों के घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। अगर आप भी इस दिन सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप ऐसा करेंगे तो नुकसान से बचेंगे और यकीनन आपकी किस्मत चमक जाएगी।

सोना खरीदते समय सबसे पहली बात जिसका आपको ख्याल रखना है वो है उसकी शुद्धता। सबसे अच्छा गोल्ड 24 कैरट माना जाता है, लेकिन इसके लचीले होने की वजह से इसके आभूषण नहीं बनाएं जाते। अगर कोई ज्वेलर आपको 24 कैरेट गोल्ड के गहने देने का दावा कर रहा है तो समझ लें कि वह फर्जी है। आमतौर पर अभूषण बनाने के लिए 22 या 18 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है।


सोने के आभूषण खरीदते वक्त ध्यान एक नजर उस पर लगे ट्रेडमार्क पर भी देख लें। सोने की वस्तुओं पर हमेशा ट्रेडमार्क होता है। ट्रेडमार्क सोने की शुद्धता का प्रतीक होता है। अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो अपने सुनार या खुद ऑनलाइन भी इसके बारे में पता कर सकते हैं। हमेशा कोशिश करें कि बिना ट्रेडमार्क वाले आभूषण न खरीदें।

सोना खरीदते समय ऐसी ज्वैलरी का चयन करें, जिन पर स्टोन या मीने का काम कम से कम किया हो। स्टोन और मीने का काम देखने में अच्छा तो लगता है, लेकिन जब आप उस ज्वैलरी को बेचने जाते हैं तो सुनार उस स्टोन या मीने को निकालकर आपको पैसे बताता है। अगर धनतेरस या दीपावली पर आप सिर्फ निवेश के लिए गोल्ड खरीद रहे हैं तो सोने को हमेशा सिक्के या बिस्कुट के रूप में ही खरीदें।

Share:

Next Post

आतंकियों और ड्रग तस्करों की सांठगांठ पर बड़ी कार्रवाई, NIA ने दिल्ली-पंजाब समेत 4 राज्‍यों में कई ठिकानों पर मारा छापा

Tue Oct 18 , 2022
नई दिल्ली । आतंकवादियों (terrorists) और ड्रग तस्करों (drug smugglers) के बीच पनपते सांठगांठ के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. एनआईए (NIA) यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और मादक पदार्थों (ड्रग्स) के तस्करों के बीच उभरते नेक्सस को खत्म करने के लिए आज यानी मंगलवार को पंजाब (Punjab), […]