देश

गोवा में केजरीवाल का ऐलान, महिलाओं के लिए गृह योजना के लाभ में करेंगे 1000 रूपये का इजाफा

गोवा में दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi’s chief minister) और आप नेता अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए ऐलान किया है कि राज्य में सरकार (Government) बनने पर महिलाओं के लिए गृह आधार लाभ 1500 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह किया जाएगा. 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम है. आज के समय में जब नेता पैसे के लिए एक पार्टी से दूसरे पार्टी में चले जाते थे. गोवा को ऐसा नेता मिला है जो आपके लिए जान दे सकता है. इस लड़ाई को आगे ले जाना है. गोवा की राजनीति को बचाना है. उन्होंने कहा कि भगवान ने गोवा को सब कुछ दिया है. गोवा के लोग बहुत अच्छे हैं, लेकिन गोवा के नेता बहुत खराब है.

आप नेता ने कहा कि गोवा (Goa) से इन खराब नेताओं का साफ करना है. उन्होंने कहा कि गोवा में दो तरह की राजनीति चल रही है. ये नेता इस पार्टी से उस पार्टी में चले जाते हैं. कोई नेता ये नहीं कहता कि हम गोवा के लिए क्या करेंगे. एक तरफ गलत राजनीति चल रही है, वहीं दूसरी तरफ हमारी पार्टी है जो हर समय गोवा के विकास की ही बात कर रही है. गोवा में लोगों के बिजली के बिल बहुत आ रहे हैं, खूब पावर कट हो रहे हैं. हमने जिस तरह से दिल्ली में बिजली मुफ्त दी, उस तरह से गोवा को भी देंगे. लोगों को रोजगार देंगे.


आपको भगवान के दर्शन करा कर लाएंगे
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली से पहली ट्रेन अयोध्या गई है, राम जी के दर्शन कराने के लिए. ये गोवा में होना चाहिए या नहीं होना चाहिए. गोवा में हमारी सरकार बनेगी तो हम आपको भगवान के दर्शन करा कर लाएंगे. उन्होंने कहा कि आज महिलाओं के लिए घोषणा कर रहा हूं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी पार्टी को गोवा से मतलब नहीं है, आप से मतलब नहीं है, सबको गोवा को लूटने से मतलब है.

महिलाओं से किया बड़ा वादा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृह आधार योजना, जिसमें 1.5 हजार मिलता है, हम इसको 2.5 हजार करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि जिन महिलाओं को गृह आधार योजना का लाभ नहीं मिलता है, उनके खाते में हर महीने 1000 रुपये डाल दिया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बहुत लोग महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हैं, लेकिन कुछ काम नहीं करते. अगर महिलाओं के पास पैसा होगा तो वो खुद का सशक्तिकरण कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग मेरा विरोध करेंगे. कहेंगे कि इस बदलाव के लिए 500 करोड़ रुपए चाहिए.

Share:

Next Post

ओमिक्रॉन की दहशद के बीच स्कूल-कॉलेज में कोरोना का केहर, कर्नाटक में 69 छात्र-टीचर पॉजिटिव

Sun Dec 5 , 2021
कर्णाटक। कोरोना (corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) ने भारत (India) में सबसे पहले कर्नाटक (Karnataka) में अपना कदम रखा है। ओमिक्रोण (Omicron Variant) की दहशद के बिच कर्णाटक के चिकमगलुरु जिले (Chikkamagaluru) के नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) में  40 छात्र/शिक्षक कोविड पॉज़िटिव (covid positive) पाए गए हैं। वहीं, शिवमोगा जिले (shivmoga district) में […]