मध्‍यप्रदेश राजनीति

मध्यप्रदेश में केजरीवाल ने भरी हुंकार, कांग्रेस-बीजेपी पर जमकर हमला बोला

ग्वालियर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) का कहना है कि आज मध्य प्रदेश को व्यापम घोटाले (vyapam scam) के नाम से जाना जाता है. दिल्ली को भी कभी CWG और 2G घोटाले के नाम से जाना जाता था. लेकिन अब चीजें बदल चुकी हैं और दिल्ली की पहचान भी इसके साथ बदली है. दरअसल, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior of Madhya Pradesh) में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने राज्य में सत्ता पर काबिज बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर जमकर हमला बोला.

सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी के राज में हुए घोटाले को लेकर दोनों को घेरा. उनका कहना है कि अंग्रेजों ने भी इतना खून नहीं चूसा है, जितना इन्होंने चूस लिया. केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज तक खाने-पीने की चीजों पर टैक्स नहीं लगाया गया था. मगर अब लगा दिया गया है. बीजेपी पर हमलावर हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इन्होंने 11 लाख करोड़ की लूट की है. उनका कहना है कि बेईमानी सरकार कर रही है और जेल में मनीष सिसोदिया को भेजा जा रहा है.

चौथी पास राजा की कहानी सुनाते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैंने सुना है कि वो राजा उसी स्टेशन पर जाकर चाय बेच रहा है. केजरीवाल ने जनता से अपील की कि वो उनकी पार्टी को एक बार मौका देकर देखे. उन्होंने यहां तक कहा कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद लोग मामा (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) और मामा के चेले चपाटों को भूल जाएंगे.

केजरीवाल ने बताया कि जब वह मध्य प्रदेश आ रहे थे, तो किसी ने पूछा कि आप उसी एमपी में जा रहे हैं न, जहां व्यापम घोटाला हुआ था. मध्य प्रदेश की जनता ईमानदार और देशभक्त है, मगर लोगों के बीच इसकी पहचान व्यापम घोटाले की वजह से होती है. उन्होंने आगे कहा कि जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, तो उस समय भी लोग CWG और 2G घोटाले वाली दिल्ली कहते थे. आज दिल्ली की पहचान अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और 24 घंटे बिजली आने वाले प्रदेश के तौर पर होती है.


दिल्ली सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में बिजली महंगी है, जबकि दिल्ली में बिजली मुफ्त है. पंजाब में भी अब बिजली बिल जीरो आने लगा है. मध्य प्रदेश में 8-10 घंटे के पावर कट लगता है. मैंने फ्री बिजली की घोषणा की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज हो गए बोलने लगे कि फ्री की रेवड़ी बांट रहा है. क्या तकलीफ है आपको.

केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली वालों के हाथ में सात फ्री रेवड़ी रख दी: फ्री बिजली, शानदार स्कूल, सबका मुफ्त इलाज, मुफ्त पानी, महिलाओं के लिए मुफ्त सफर, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, नौकरियों का इंतजाम कर रहा हूं. आपको यह सात रेवड़ियां चाहिए या नहीं. मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि इतनी महंगाई है, अगर मैंने लोगों के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान ला दी तो क्या कर दिया.

देश में बढ़ रही महंगाई के मुद्दे पर भी केजरीवाल ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि भगवान महंगाई नहीं कर रहा, इतनी महंगाई इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने सरकारी खजाने की लूट मचा रखी है. पीएम मोदी ने अपने दोस्तों का लोन माफ कर दिया. खुली लूट चल रही है और पैसा आप पर टैक्स लगाकर आ रहा है.

उन्होंने कहा कि आटा चावल, पनीर, दूध, छाछ सब पर टैक्स लगा दिया. इतना खून तो अंग्रेजों ने भी चूसा. प्रधानमंत्री ने पहली बार खाने पीने की चीजों पर टैक्स लगाया है. आज एमपी में 108 रुपये पेट्रोल है, 57 रुपए के अलावा उसमें पूरा टैक्स है. इन्होंने 11 लाख करोड़ लूटा दिए, माफ़ कर दिए, कितना पैसा बनाया होगा.

Share:

Next Post

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर गोली चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार

Sat Jul 1 , 2023
नई दिल्ली: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (police arrested) है. अंबाला कोर्ट में सरेंडर की तैयारी (Preparation of surrender in Ambala court) कर रहे हमलावरों को पुलिस ने अंबाला से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए हमलावरों में तीन देवबंद […]