देश

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर गोली चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (police arrested) है. अंबाला कोर्ट में सरेंडर की तैयारी (Preparation of surrender in Ambala court) कर रहे हमलावरों को पुलिस ने अंबाला से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए हमलावरों में तीन देवबंद के ग्राम रणखंडी (Village Rankhandi of Deoband) के निवासी बताए जा रहे हैं. सहारनपुर के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि भीम आर्मी नेता चन्द्रशेखर आज़ाद पर हमले मामले में चार आरोपियों को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को पुलिस हिरासत में हारनपुर लाया जा रहा है.

बता दें कि भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने उत्तर प्रदेश के देवबंद में बीते बुधवार शाम को फायरिंग कर दी थी. हालांकि, इस हमले में चंद्रशेखर बाल-बाल बच गए थे.गोली उनको छूते हुए निकल गई थी. पुलिस ने तब इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.


भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमला तब हुआ, जब वह दिल्ली से सहारनपुर की ओर अपनी गाड़ी से देवबंद जा रहे थे. देवबंद में वह अपने एक सहयोगी से मिलने वाले थे. इसी बीच हमलावर आए और चंद्रशेखर की गाड़ी पर हमला बोलते हुए फायरिंग कर दी.इस हमले में चंद्रशेखर की गाड़ी के शीशे टूट गए. साथ ही वाहन पर गोलियों के निशान भी देखे गए हैं.

पुलिस के मुताबिक, बीते बुधवार को चंद्रशेखर पर किए गए हमले के आरोपी जिस गाड़ी में वारदात को अंजाम देने आए थे वह हरियाणा नंबर की गाड़ी थी. पुलिस के अनुसार, चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर हमलावरों ने करीब चार राउंड गोली चलाई थी. हमले के बाद चंद्रशेखर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था . डॉक्टरों ने बताया था कि गोली शरीर को छूकर निकली थी, जिस वजह से शरीर पर कोई बड़ा गंभीर जख्म नहीं हुआ. इस हमले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर बाल-बाल बचे थे.

Share:

Next Post

2047 तक देश सिकलसेल से मुक्त होगा, शहडोल में बोले PM मोदी

Sat Jul 1 , 2023
शहडोल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) पहुंचे, जहां राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (National Mission to Eradicate Sickle Cell Anemia) के शुभारंभ के मौके पर रानी दुर्गावती को पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर मौजूद राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) […]