जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

जबलपुर: आंध्रप्रदेश से मछली लेकर आ रहा ट्रक रमनपुर की खूनी घाटी में पलटा  

जबलपुर! बरगी थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर  रमनपुर घाटी में बुधवार को फिर एक हादसा हुआ है।  आंध्रप्रदेश से मछली लेकर जबलपुर आ रहा ट्रक घाटी से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे चालक व परिचालक को बाहर निकाला। परिचालक की गम्भीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया है |

        
सीएसपी बरगी रवि चौहान ने बताया कि आन्ध्रप्रदेश से मछली लोड करके ट्रक चालक प्रभुदास व परिचालक सुरेश जबलपुर के लिए रवाना हुए। ट्रक लगभग सुबह 10 बजे जब रमनपुर की खूनी घाटी से जबलपुर की ओर बढ़ रहा था, इस दौरान चालक प्रभुदास अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में प्रभुदास की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं परिचालक सुरेश के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। चालक व परिचालक ट्रक में ही फंसे हुए खाई में पड़े थे, राह चलते लोगों ने देखा तो 100 डायल से पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन एवं स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे प्रभुदास व सुरेश को किसी तरह बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है |

 

     
गौरतलब है कि बरगी क्षेत्र की रमनपुर घाटी पर इसके पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है इसलिए इस घाटी को खूनी घाटी भी कहा जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने दुर्घटना को रोकने के लिए रैलिंग लगाई है,लाईट एवं मोड़ों पर रेडियम से निशान बनाए गए हैं। इसके बाद भी दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस घाटी में वर्ष 2020 में ही कई दुर्घटनाओं में दस से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है |
Share:

Next Post

फिल्म बनाने के लिए परफेक्ट जगह है खजुराहो: किरण आचार्य

Wed Dec 23 , 2020
छतरपुर। जिले की पर्यटन नगरी खजुराहो में चल रहे खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने आई गुजराती फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री किरण आचार्य ने बुधवार को महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से खजुराहो फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से परफेक्ट जगह है। महोत्सव में लोकगीतों की प्रस्तुति देकर बुंदेली गीतों […]