• img-fluid

    शिवराज के मंत्री जी की फिसली जुबान, कहा “भाजपा को हराने की ज़िम्मेदारी मिली है” अब दी सफ़ाई

  • October 03, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha seat) पर होने वाले उपचुनाव (Lok Sabha by-election) की तारीखों का ऐलान हो गया है। यही वजह है कि अब नेताओं की बिसात बिछने लगी है, हालांकि बारात तैयार है, लेकिन दूल्‍हा का अभी तक पता नहीं है, क्‍योंकि दोनों पार्टियों ने अभी तक अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन चुनाव की जिताने की जिम्‍मेदारी अपने-अपने स्‍तर पर नेताओं की सौंप दी है।



    इसी दौरान उपचुनाव में भाजपा (BJP) की ओर से चुनाव व्‍यवस्‍था में लगाए गए शिवराज सरकार में वन मंत्री मंत्री विजय शाह (BJP Minister Vijay Shah) भी खंडवा सीट पर प्रचार में अभी से लगए हैं। इसी दौरान प्रचार के दौरान मंत्री विजय शाह की जुबान फिसल गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपने इस बयान को लेकर शनिवार को सोशल मीडिया में लोगों और विपक्षी दल कांग्रेस के निशाने पर आ गए।

    बता दें कि वन मंत्री मंत्री विजय शाह (BJP Minister Vijay Shah) शनिवार को वह एक बयान में कह गए कि इस उपचुनाव में एक भी पोलिंग बूथ भाजपा न जीते, इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें दी है। इसी को लेकर वे जमकर ट्रोल हो रहे हैं, हालांकि बाद में मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah) सफाई देते नजर आए। उन्‍होंने कहा कि ‘जल्दबाजी में, गलती से जुबान फिसल जाने से वह पहले वाला बयान निकल गया था और इससे कांग्रेस को खुश होने की जरूरत नहीं है।’


    इसी बीच प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने शाह के बयान पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, ‘वाह मंत्री जी वाह… आप जल्दी में थे इसलिए आपने भाजपा को हरा दिया और जब जिताने में लग गये…. वैसे भी दिन में इस तरह जुबान का फिसलना ठीक नहीं, एक बार रात में आपकी जुबान फिसली थी तो आपका मंत्री पद फिसल गया था… आप संवैधानिक पद पर हैं, शर्त-वर्त लगाना आपको शोभा नहीं देता।’

    Share:

    नागा-सामंथा तलाक: अभिनेत्री ने एलिमनी के 200 करोड़ रुपये लेने से किया इनकार, बताई वजह

    Sun Oct 3 , 2021
    डेस्क। अपने रिश्ते को लेकर जारी तमाम अटकलों के बीच आखिरकार सामंथा प्रभु (Samantha Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने अलग होने का फैसला कर लिया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री (south film industry) में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने जाने इस कपल ने सोशल मीडिया अकाउंट (social media accounts) के जरिए अपने इस फैसले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved