इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कांग्रेस के दो बड़े प्रदर्शन, एक में नाइट कल्चर का विरोध तो दूसरे में भूमि अधिग्रहण का

इंदौर। कांग्रेस (Congress) आज दो बड़े प्रदर्शन कर रही है। एक प्रदर्शन महिला कांग्रेस (Mahila Congress) द्वारा शहर में नाइट कल्चर के दौरान बढ़ रहे अपराध और नशाखोरी को लेकर किया जा रहा है तो दूसरा प्रदर्शन इकोनामिक कॉरिडोर के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के विरोध में किया जा रहा है। दोनों ही प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी दिखाई दिए।


पहला प्रदर्शन महिला कांग्रेस द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय (Police Commissioner’s Office) पर किया जा रहा है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल और शहर अध्यक्ष साक्षी शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाएं कमिश्नर कार्यालय पर पहुंची और नाइट कल्चर के दौरान शहर में बढ़ रहे हैं अपराध तथा नशाखोरी पर लगाम लगाने की मांग की। पहले कमिश्नर से निचले स्तर के अधिकारी ज्ञापन लेना चाह रहे थे, लेकिन महिलाएं अड़ गई और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को ही ज्ञापन देने की जिद करने लगी। दूसरा प्रदर्शन नावदा से ट्रैक्टर रैली के रूप में शुरू हुआ है जो एकेवीएन कार्यालय पहुंचेगा। यहां इकोनामिक कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान नाराज है। वहीं सोयाबीन की फसलों के नुकसान का मुआवजा भी कांग्रेसी मांग रहे हैं। युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और विधायक जीतू पटवारी भी शामिल हुए हैं।

Share:

Next Post

एक इंदौर जेल में दूसरे भाई को खरगोन पुलिस ने 25 पिस्टल के साथ पकड़ा

Thu Sep 14 , 2023
    इंदौर। धार(Dhar) और खरगोन(Khargone) के सिकलीगर पूरे देश में अवैध पिस्टल(Pistols) की सप्लाई के लिए कुख्यात हैं। ऐसे ही एक सिकलीगर को खरगोन पुलिस ने पकड़ा है। उसके पास से 25 पिस्टल जब्त हुई हैं। उसका भाई इंदौर जेल(Indore Jail) में बंद है। ये इंदौर और उज्जैन में बदमाशों को पिस्टल सप्लाई करते […]