उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कोरोना संक्रमण के चलते पतंगोत्सव व सांसद ट्राफी का आयोजन किए रद्द

नागदा। सांसद कप देशी खेल प्रतियोगिता और हिंद सांस्कृतिक मंच का पतंगोत्सव आयोजकों ने कोरोना संक्रमण की गाईड लाईन के चलते रद्द कर दिया। दोनों आयोजन कि बड़े स्तर पर तैयारिया कि जा रही थी। हिंद सांस्कृतिक मंच नागदा के तत्वावधान में संयोजक पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत के नेतृत्व में मकर संक्रान्ति के पर्व पर 14 जनवरी को मोदी खेल परिसर में पतंगोत्सव का आयोजन रखा गया था जिसे कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते निरस्त कर दिया गया है। मंच के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंच द्वारा हिन्दू परंपरा के अनुसार मकर संक्रान्ति का पर्व को धूमधाम से मनाने के उद्देश्य से आम नागरिकों के साथ पतंगोत्सव का आयोजन रखा गया था जिसमें विभिन्न रंगों एवं आकार की पंतग उड़ाकर लोग अपनी कला का प्रदर्शन करते।


परन्तु देश में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढऩे एवं नगर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होने के कारण आम लोगों की सुरक्षा हेतु मंच द्वारा पतंगोत्सव का आयोजन स्थगित किया गया है। इसी प्रकार सांसद सहयोगी प्रकाश जैन ने बताया कि सांसद कप देशी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 16, 17 और 18 जनवरी को होना तय थे। परंतु प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाईड के पालन और कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर स्थगित कर दिए गए है। कोरोना संक्रमण और सरकार द्वारा छूट दिए जाने के बाद आयोजन कि नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।

Share:

Next Post

शैव अखाड़ों ने बनाया शम्भू सन्यासी मंडल

Thu Jan 13 , 2022
वैष्णव अखाड़ों से खुद को किया अलग-साथ साथ कार्यक्रमों में भाग भी नहीं लेंगे उज्जैन। कल शैव सम्प्रदाय से जुड़े 10 अखाड़ों ने खुद को वैष्णव अखाड़ों से अलग करने की घोषणा करते हुए अपना खुद का शैव शम्भू सन्यासी मंडल गठित किया है। निरंजनी अखाड़े पर हुई बैठक में इसका अध्यक्ष भी चुन लिया […]