जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच चले चाकू

  • मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। गोराबाजार थाना अंतर्गत एकता मार्केट में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों के लोगों को चोटे आई है। शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुुरु कर दी है। जानकारी अनुसार अमरदीप चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी प्रगति नगर तिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एकता मार्केट में सब्जी की दुकान लगाता है। रात लगभग 10:30 बजे मां हेमकुमारी चौधरी ने आवाज लगाई कि आलोक एवं आशीष चौधरी दोनों भाई लड़ाई कर रहे हैं। आकर बचाओ तो वह बीच बचाव करने लगा। उसी समय अमर पासी वहीं पर खड़ा था जो अपनी जेब से चाकू निकालकर उसके भाई आलोक चौधरी को दिया और गाली गलौज करते हुये बोला कि मार मैं खड़ा हूॅ, तो आलोक चौधरी ने चाकू से हमलाकर उसके हाथ में चोट पहुॅचा दी। जिसके बाद उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।



पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं दूसरे पक्ष आलोक चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी प्रगति नगर तिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एकता मार्केट गया था। उसे रात लगभग 10:30 बजे छोडऩे के लिये अमर पासी घर आया था। जब वह घर पहुॅचा तभी अमरदीप एवं आशीष चौधरी नशे में थे। जेसे ही वह गेट के अंदर पहुंचा तो दोनेां भाई उससे बोलेे कि टपरा क्यों बेचा था टपरा हमारा था । उसने कहा कि पैसों की जरूरत थी इसलिये टपरा बेच दिया। इसी बात पर से दोनों गाली गलोज करते हुये जान से मारने की धमकी देने लगे, उसकी पत्नी बिनीता चौधरी आयी तो भाई अमरदीप चौधरी चाकू से उस पर हमला करने को हुआ तो, पत्नी ने बचाने लगी तो पत्नी के वायें हाथ में चोट आई है। तभी अमरदीप ने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

Next Post

शिक्षक और छात्र के शवों को तलाशनेे जुटी रही रेस्क्यू टीम

Thu Jun 16 , 2022
दोपहर तक टीम को नहीं मिले शव, भेड़ाघाट में गत दिवस हुई घटना से शोक की लहर जबलपुर। बुधवार को कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से न्यू भेड़ाघाट घूमने के दौरान तेज बहाव में बहे शिक्षक राकेश कुमार आर्या और छात्र राम साहू के शवों की तलाश के लिए आज सुबह से भी गोताखोर और होमगार्ड […]