जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

शिक्षक और छात्र के शवों को तलाशनेे जुटी रही रेस्क्यू टीम

  • दोपहर तक टीम को नहीं मिले शव, भेड़ाघाट में गत दिवस हुई घटना से शोक की लहर

जबलपुर। बुधवार को कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से न्यू भेड़ाघाट घूमने के दौरान तेज बहाव में बहे शिक्षक राकेश कुमार आर्या और छात्र राम साहू के शवों की तलाश के लिए आज सुबह से भी गोताखोर और होमगार्ड की रेस्क्यू टीम जुटी रही। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू टीम शवों की तलाश करती रही, लेकिन दोपहर तक टीम को शव नहीं मिल सके। वहीं गत दिवस हुई घटना के बाद से ही परिजनों में शोक की लहर है। मृतकों के परिजनों को अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि एकाएक कैसे इतनी बड़ी घटना घटित हो गई। पुलिस अधिकारियों की माने तो तेज बहाव के कारण डूबे शिक्षक और छात्र के शव नहीं मिल सके हैं। टीम निरंतर प्रयास कर रही है।


जानकारी हो कि गत दिवस बुधवार को विजयराघव गढ़ कटनी निवासी शिक्षक राकेश कुमार आर्या के साथ अभिषेक चौधरी, प्रथम लोधी, अनिल रैदास, सत्यम बारी, राम साहू, खुशबू सिंह खंगार व धनेश्वरी सोनी पैरामेडिकल कोर्स के एडमिशन के लिए शहर आए थे। सुबह करीब 11 बजे एडमिशन होने के बाद सभी भेड़ाघाट घूमने पहुंचे। दोपहर करीब 1 बजे घूमते हुए सभी छात्र रेलिंग को पार करके नदी किनारे बैठे थे। इसी दौरान 18 वर्षीय छात्रा खुशबू सिंह खंगार और 17 वर्षीय छात्र राम साहू एक चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। तभी अचानक अचानक नियंत्रण बिगड़ जाने के कारण खुशबू का पैर फिसला और वह राम के साथ नदी में बहने लगी। इस दौरान दोनों को बचाने के लिए शिक्षक राकेश आर्या भी पानी में कूदे और तेज बहाब के करण वह भी बह गए थे। घटना के बाद छात्रा खुशबू सिंह का शव एक घंटे बाद मिल गया था। वहीं समाचार लिखे जाने तक शिक्षक और छात्र राम साहू का शव नहीं मिल सका है।

Share:

Next Post

Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्‍च, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

Thu Jun 16 , 2022
नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक प्रोडक्‍ट निर्माता कंपनी Infinix ने अपने नए लैपटॉप Infinix InBook X1 Slim को भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix InBook X1 Slim को खासतौर पर उनके लिए डिजाइन किया गया है जो लैपटॉप के साथ ट्रेवल करना चाहते हैं। Infinix InBook X1 Slim का वजन 1.24 किलोग्राम है। इस लैपटॉप को […]