उत्तर प्रदेश देश

चलती बस में से लगाई छलाँग जानिए क्या रही वजह?

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश में एक और शर्मनाक घटना सामने आई है जिसमें 12 वीं कक्षा की दो छात्राओं को एक युवक द्वारा उन पर की गयी भद्दी टिप्पणी करने के कारण तेज रफ़्तार में भागती हुई बस से महबूरन कूदना पड़ा साथ ही बस चालक ने भी वाहन रोकने से इनकार कर दिया।

घटना गुरुवार को दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में हुई। सुबह 10 बजे के आसपास, दोनों लड़कियाँ, रणहेरा गाँव की निवासी ने एक बस पकड़ी जो कि बुलंदशहर की ओर जा रही थी। वो दोनो वाहन के बीच में बनी सीटों पर जाकर बैठ गयी । इसके तुरंत बाद, सामने की सीटों पर बैठे चार युवकों ने उन पर अश्लील टिप्पणीया कर उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया।

लड़कियों ने तभी बस से उतरने का फैसला किया, लेकिन ड्राइवर को रोकने का बोलने के बाद जब उसने ब्रेक खींचने से इनकार कर दिया और इसके बजाय, उसने वाहन को तेज चलाना शुरू कर दिया तो दोनो घबरा गयी साथ ही जब उन्होंने देखा की बस बीरमपुर गांव के बस अड्डे पर भी नहीं रुकी , जहां कुछ छात्राओं के चढ़ने कीं उम्मीद थी जो वहाँ बस का इंतजार कर रहे थे तो उन्होंने ड्राइवर से पूछा तो उसने बताया कि बस एक अलग मार्ग से जा रही है आज ऐसे में बार-बार अनुरोध करने के बावजूद ड्राइवर ने रुकने से इनकार कर दिया।

युवाओं ने पुनः यह कहते हुए टिप्पणी करना शुरू कर दिया कि बस यहां नहीं रुकेगी। उन्होंने कहा की ‘आज बस नहीं रुकेगी और कहा ‘मज़ा आ गया’ (आज कुछ मजेदार होने जा रहा है) ऐसी चीजें कहने लगे। द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार छात्राओं ने बताया की ,हमें परेशानी हुई और हम डरते हुए बीच से बस के पीछे की ओर चले गए। मेरे दोस्त ने फिर से बस ड्राइवर को रुकने के लिए कहा लेकिन उसने गाड़ी चलाना फिर भी जारी रखा तब हमने एक-एक करके बस से छलांग लगा दी।

Share:

Next Post

दो मेड इन इंडिया वैक्सीन के साथ मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार भारत : पीएम मोदी

Sat Jan 9 , 2021
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि भारत दो मेड इन इंडिया वैक्सीन के साथ मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार है। भारत ने पहले भी दुनिया को वैक्सीन उपलब्ध कराई है और आज भी कराएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा […]