जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

दोस्तों आज का दिन गुरूवार (Thursday) दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) क्या है । आपके लिए आज का दिन शुभ हो, अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ (Business start) करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक (Successfully) संपन्न हो सकें। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व (Special importance) है। तो आइये जानतें हैं मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर खास मुहूर्त ।
आज के शुभ मुहूर्त 



आज का पावन दिन: गुरुवार
 चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि।

आज का दिशाशूल: दक्षिण।

आज का राहुकाल:
 दोपहर 01:30 बजे से 03:00 बजे तक।

आज का पर्व एवं त्योहार: 
गणगौर व्रत, मत्स्य जयंती।

संवत- विक्रम संवत 2078 शके 1943
 उत्तरायन उत्तरगोल
ऋतु- वसंत ऋतु 
मास- चैत्र मास
पक्ष-  शुक्ल पक्ष
तिथि- तृतीया 15 घंटे 28 मिनट तक
तत्पश्चात् चतुर्थी कृतिका नक्षत्र 20 घंटे 33 मिनट तक
तत्पश्चात् रोहिणी नक्षत्र आयुष्मान योग 17 घंटे 19 मिनट तक
 तत्पश्चात् सौभाग्य योग वृष में चंद्रमा।

आज का शुभ समय

अभिजित मुहूर्त: आज 11: 56 से दोपहर 12: 47 मिनट तक।

रवि योग: रात 08: 33 से कल प्रात: 05: 55 तक।

अमृत काल: शाम 05: 50 से शाम 07:38 तक।

विजय मुहूर्त: 02:30 से दोपहर 03: 21 तक।

आज का उपाय- आज का दिन गुरूवार है और साथ ही चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है मां चंद्रघंटा की पूजा और विष्‍णु जी के मंत्रो का जाप करना बेहद शुभ होगा । 

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी (Information) पंचाग पर आधारित है पंचांग भेद होने पर तिथि/मुहूर्त/समय में परिवर्तन (Change) होना संभव है ।

Share:

Next Post

ब्राजील और वेनेजुएला में मरने के बाद लाशों को खा जाते हैं यानोमामी जनजाति के लोग

Thu Apr 15 , 2021
नई दिल्ली। दुनिया में कई ऐसी प्रजाति हैं, जिसके बारे में हम आम दुनिया के लोग बेहद अनजान हैं. ना सिर्फ उन्हें, बल्कि उनके रीति-रिवाज, परंपराएं और संस्कृति के बारे में भी हमें नहीं मालूम होता. उनके मान्यताओं के बारे में जानने के बाद कोई भरोसा भी नहीं कर पाएगा कि आखिर यह प्रजाति ऐसा […]