देश

कोडरमा नाव हादसा : अब तक छह शव निकाले गए, दो अभी भी लापता

-परिजनों के लिए मुआवजे का एलान

कोडरमा। कोडरमा और गिरिडीह जिले की सीमा (Koderma and Giridih district boundary) पर स्थित पंचखेरो डैम (Panchkhero Dam) में रविवार को नाव डूबने के हादसे (boat sinking accident) में आठ लोगों में छह लोगों के शव सोमवार निकाले गए। शेष दो की तलाश अब भी जारी है। घटनास्थल पर 12 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम डैम में डूबे लोगों की तलाश में जुटी है।


दरअसल, राजधनवार प्रखंड अंतर्गत खेतो गांव के एक परिवार के नौ लोग रविवार को पंचखेरो डैम में घूमने आए थे। उसी समय अचानक नाव डूब जाने से सभी लोग पानी में गिर गए थे। इनमें से एक शख्स प्रदीप सिंह तैरकर सुरक्षित बाहर निकला। नाव सवार आठ लोग पानी में डूब गए थे। सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने आठ में छह लोगों के शव निकाले। इनकी पहचान सीताराम यादव (40), सेजल कुमारी (16), पलक कुमारी (14), अमित कुमार सिंह (14), राहुल कुमार (16) और शिवम कुमार (17) के रूप में हुई है। बताया गया कि नाविक रोहित कुमार पानी से बाहर निकलने के बाद फरार हो गया। इनमें से शिवम सिंह व पलक कुमारी के पिता प्रदीप सिंह इस हादसे में बचने वाले एक मात्र सदस्य हैं। इसके अलावा सीताराम यादव और उसके तीन बच्चे शेजल कुमारी (16), हर्षल कुमार (8), बऊवा (5) भी डूब गए हैं। अभी हर्षल कुमार और बऊवा की तलाश में एनडीआरएफ के जवान जुटे हैं।

मृतकों के परिजनाें को मुआवजा दिलाने के लिए सीएम से मिले दो विधायक
इधर, गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और बगोदर विधायक विनोद सिंह सोमवार को रांची में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और पचंखारो डैम में मारे गए लोगों के आश्रितों को तत्काल मुआवजा दिलाने की अपील की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी सूबे के आपदा प्रबंधन सचिव डॉ अमिताभ कौशल को निर्देश देकर गिरिडीह डीसी को आपदा मद में 32 लाख भेजने का निर्देश दिया। गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने करते हुए बताया कि जिले में आपदा प्रबंधन मद में फंड मौजूद है। अब आश्रितों को मुआवजा देने की प्रकिया शुरु कर दी जाएगी। हर मृतक के एक आश्रित को चार लाख देने का प्रावधान है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मशहूर गायक भूपेंद्र सिंह का निधन

Tue Jul 19 , 2022
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर गायक (Bollywood’s famous singer) और गजल लेखक (Ghazal writer) भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) का 82 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और 9 दिन से अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार शाम दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। […]