बड़ी खबर

कोलकाता नगर निगम चुनाव, वोटिंग के दौरान देसी बम धमाका, 3 जख्मी

कोलकाता. कोलकाता पुलिस ने रविवार को पुष्टि की कि कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनाव के दौरान रविवार सुबह कोलकाता के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हुए बम विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना केएमसी वार्ड नंबर 36 में ताकी बॉयज स्कूल स्थित मतदान केंद्र के पास हुई. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर बाहरी लोगों को लाकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया.

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी उपनगरीय डिवीजन) प्रियब्रत रॉय ने मीडिया को बताया, “घटना मतदान केंद्र से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हुई. इससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हमने मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करें. घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है.”

भाजपा नेता ने टीएमसी समर्थकों पर लगाया आरोप
विपक्षी दलों के नेताओं के साथ-साथ टीएमसी ने भी कई इलाकों में डराने-धमकाने और बूथ जाम करने के आरोप लगाए. भाजपा नेता मीना देवी पुरोहित, जो अपनी लोकप्रियता के कारण 2005 से वार्ड नंबर 22 से तीन बार जीती हैं, ने आरोप लगाया कि सुबह मध्य कोलकाता के माहेश्वरी बॉयज़ स्कूल में मतदान केंद्र पर टीएमसी समर्थकों ने उन पर और उनके समर्थकों पर हमला किया. पुरोहित ने कहा, “एक महिला ने मेरे साथ मारपीट की और मेरा ब्लाउज फाड़ दिया. उन्होंने मुझे बूथ में प्रवेश नहीं करने दिया.”


टीएमसी ने आरोपों को नकारा, भाजपा पर साधा निशाना
इन आरोपों को खारिज करते हुए कि इन सभी हिंसा के पीछे टीएमसी का हाथ है बंगाल के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम, जो चुनाव लड़ रहे हैं, ने कहा, “उन्होंने कोलकाता में मार्च-अप्रैल विधानसभा चुनावों के दौरान इसी तरह के आरोप लगाए थे. भारत के चुनाव आयोग ने सभी आरोपों की जांच की और उन्हें निराधार पाया.”

‘भाजपा ने चुनाव आयोग द्वारा जारी मैनुअल नहीं पढ़ा’
भाजपा के इस आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि उनके पोलिंग एजेंटों को कई बूथों से बाहर किया जा रहा है, हकीम ने कहा, “भाजपा ने चुनाव आयोग द्वारा जारी मैनुअल को भी नहीं पढ़ा है. यह स्पष्ट रूप से कहता है कि एक एजेंट को उस क्षेत्र का निवासी होना चाहिए जहां बूथ स्थित है. बीजेपी कहीं से भी लोगों को हायर करके पोलिंग एजेंट के तौर पर नहीं भेज सकती. पार्टी का कोई संगठन नहीं है.”

‘टीएमसी कार्यकर्ता हिंसा में शामिल पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई होगी’
हाकिम ने कहा, “मैं कोलकाता पुलिस के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. भाजपा का यह आरोप कि कई जगहों पर सुरक्षा कैमरे निष्क्रिय कर दिए गए हैं, निराधार है. मैंने व्यक्तिगत रूप से कुछ बूथों का दौरा किया.” टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि अगर कोई टीएमसी कार्यकर्ता कथित हिंसा और चुनावी कदाचार में शामिल पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर बोला हमला
बनर्जी ने दोपहर 2 बजे दक्षिण कोलकाता में हरीश मुखर्जी रोड पर अपने घर के पास एक स्कूल में वोट डालने के बाद कहा, “अगर भाजपा के पास सभी बूथों पर मतदान एजेंटों को तैनात करने की संगठनात्मक ताकत नहीं है तो टीएमसी कुछ नहीं कर सकती. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. अगर मीडिया के पास कोई फोटो या वीडियो फुटेज है, जिसमें हमारे कार्यकर्ताओं को हिंसा या चुनावी कदाचार में शामिल दिखाया गया है, तो कृपया उसे उपलब्ध कराएं. हमारी पार्टी उन्हें जरूरी सजा देगी और राज्य प्रशासन भी. मैं यह टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में कह रहा हूं.”

सभी 144 वार्ड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के सभी 144 वार्ड में रविवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 दिशा निर्देशों के सख्ती से पालन के बीच मतदान शुरू हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव नीलांजन शांडिल्य ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि 4959 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है और यह शाम पांच बजे तक चलेगा.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के लगभग 23,000 कर्मियों को शहर भर में तैनात किया गया है और शहर भर में महत्वपूर्ण स्थानों पर 200 से अधिक पुलिस चौकियां भी स्थापित की गई हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार निकाय बोर्ड में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) भी चुनाव मैदान में हैं. मतगणना 21 दिसंबर को होगी.

Share:

Next Post

मोहन भागवत बोले- भारत को नीचा दिखाने वालों से रहना होगा सतर्क, मुट्ठी भर लोग कर रहे संघ का विरोध

Sun Dec 19 , 2021
धर्मशाला। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि भारत को नीचा दिखाने वाले जिन लोगों की मंशा पूरी नहीं हो रही है, वे हर स्तर पर देश को डुबाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा। कांगड़ा में आयोजित मंडल-बस्ती एकत्रीकरण कार्यक्रम में […]