जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

MP के इस शहर में सबसे पहले फैला था कोविड 19, वही सबसे पहले हुआ कोरोना मुक्त

जबलुपर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना फैलाने वाला शहर जबलपुर (city jabalpur) अब कोरोना मुक्त हो गया है. यही वह शहर है जहां दो साल पहले मार्च 2020 में मध्य प्रदेश में सबसे पहले कोरोना फैला था. फिर उसके बाद महामारी दूसरे शहरों में फैली. वही जबलपुर अब प्रदेश में सबसे पहला महानगर (Metropolitan) हो गया है जो दो साल बाद कोरोना मुक्त हो गया है. शहर को करीब दो साल तक जकड़े रखे कोरोना से फौरी छुट्टी मिल गई है.

पिछले 7 दिनों से जबलपुर में एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला है. 29 मार्च, 2022 को एक पॉजिटिव केस सामने आया था. इसके बाद एक भी नया संक्रमित जिले में नहीं मिला है. शहर में कोरोना का पहला केस दुबई (Case Dubai) से लौटे व्यक्ति के रूप में 20 मार्च, 2020 को मिला था. उसके बाद से अभी तक करीब 745 दिनों के दौरान संक्रमण में कई बार उतार-चढ़ाव आया.


कोरोना काल में अभी तक

  • 67 हजार से अधिक लोग संक्रमण की जकड़ में आए
  • 795 व्यक्तियों की कोविड से मौत हो गई
  • 5,666 एक्टिव केस सबसे ज्यादा जनवरी 2022 में थे
  • 968 संक्रमित सबसे ज्यादा एक दिन में 1 फरवरी 2022 को डिस्चार्ज हुए

प्रदेश में कोरोना (Corona in the state) का पहला केस जबलपुर में ही आया था. पहली लहर, फिर दूसरी लहर और तीसरी लहर के पीक में संक्रमितों की संख्या बढ़ती चली गई. पहली और दूसरी लहर के दौरान खौफनाक हालात बने. तब संक्रमण पर काबू पाने के लिए लम्बा लॉकडाउन (long lockdown) भी हुआ. लंबे समय तक पाबंदियां झेलने के बाद अब संक्रमण को मात देने में भी शहर कामयाब हुआ है. हालांकि अभी पूरी तरह से संक्रमण समाप्त होने तक सावधानी बरतने की जरूरत है.

Share:

Next Post

गोरखनाथ मंदिर के हमलावर ने ATS के सामने उगले कई राज

Thu Apr 7 , 2022
लखनऊ: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पर हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmad Murtaza) यूपी एटीएस की पूछताछ में बड़े-बड़े खुलासे कर रहा है. मुर्तजा का आतंकी संगठन ISIS के साथ कनेक्शन सामने आ चुका है. अब इस बीच उसका कबूलनामा सामने आया है. आतंक के ‘इंजीनियर’ ने खोले राज एटीएस की कड़ी […]