जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

भाजपा समन्वय सम्मेलन में दिखा समन्वय का अभाव

रायसेन। जिला मुख्यालय पर सांची विधानसभा बीजेपी कार्यकर्ता समन्वय सम्मेलन बुलाने का उददेश्य कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी एवं उनके साथ भाजपा में आये नये कार्यकर्ताओं के आपसी समन्वय दिखना था, लेकिन शनिवार को इस कार्यक्रम में भाजपा की अंतरकलह साफ नजर आयी।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ गौरीशंकर शेजवार एवं उनके पुत्र सांची सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रहे मुदित शेजवार की गैर मौजूदगी खासी चर्चा में रही। कांग्रेस से बीजेपी में आये कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए आयोजित यह कार्यक्रम किया जा रहा था । इस कार्यक्रम में कांग्रेस से आये नए बीजेपी कार्यकर्ताओं की खासी संख्या थी, लेकिन मूल भाजपा के अनेको वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नेताओं ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाई जो इस बात का संकेत है कि सांची विधान सभा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम में सामाजिक दूरी में बरती लापरवाही
भाजपा कार्यकर्ता समन्वय सम्मेलन में मप्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के सामने सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया लोग एक दूसरे के करीब बैठे नजर आये ।

सामाजिक दूरी का पालन नहीं करना कही महंगा न पड़ जाये
रायसेन जिले में महज दो दिन में ही 14 मरीज कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं । कार्यक्रम में विदिशा रायसेन के सांसद रमाकांत भार्गव, सिलवानी से बीजेपी विधायक पूर्व मंत्री ठा रामपाल सिंह, कृष्ण गोपाल पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष डाक्टर जेपी किरार सहित, कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

Share:

Next Post

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के भाई के निधन, सीएम शिवराज और कमलनाथ ने शोक जताया

Sat Jul 18 , 2020
  भोपाल। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के  छोटे भाई अजय सिंह तोमर का शनिवार सुबह निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर की बिमारी में जूझ रहे थे। दिल्ली के एम्स में उनका ईलाज चल रहा था, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। अजय सिंह तोमर के निधन पर मप्र के सीएम […]