भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

21 साल के बाद लाड़ली लक्ष्मियों को भी मिलेंगे एक हजार रुपए महीना

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को 21 वर्ष के बाद विवाह तक एक हजार रुपए प्रति माह देने की योजना पर राज्य सरकार विचार कर रही है। लाड़ली लक्ष्मी योजना जन्म लेने से 21 वर्ष तक के लिए है। लाड़ली लक्ष्मी बेटी मेरी बेटी, उसके विवाह होने तक मेरी चिंता है। लाड़ली बेटी को कोई कमी नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री श्रीराम नवमी पर बहन-बेटियों से संवाद कर रहे थे। सीएम ने कहा कि 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं के लिए है लाड़ली बहना योजना है। चौहान ने कहा कि समाज बेटियों के बिना विकास नहीं कर सकता।


स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत से अधिक स्थानों पर बहनें आई हैं, वहीं पुलिस में उनकी भर्ती से महिला सशक्तिकरण का कार्य आसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज महिला सरपंच, खिलाड़ी, पुलिस अधिकारी, डाक्टर, लाड़ली लक्ष्मी बेटी और विद्यार्थी वर्ग से बातचीत कर प्रसन्न हूं। मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को रामनवमी पर जनजातीय संग्रहालय प्रांगण में महिला सरपंच, खिलाड़ी, पुलिस अधिकारी, चिकित्सक, स्व-सहायता समूह की दीदी और छात्राओं से महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयाम पर संवाद कर रहे थे। उन्होंने बहन और बेटियों को शक्ति पर्व नवरात्रि और रामनवमी की बधाई दी और राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों के प्रभाव और निर्णयों की पृष्ठभूमि से अवगत करवाया। यह चर्चा-सत्र लगभग एक घंटे तक चला, जिसमें बहन और बेटियों ने मुख्यमंत्री से सवाल-जवाब भी किए।

Share:

Next Post

सिंधी समागम में शामिल होने दुनिया भर से भोपाल पहुंचे लोग

Fri Mar 31 , 2023
संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे उद्घाटन भोपाल। राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर आज बड़ा सिंधी समागम होने जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान और सिंधी समाज के चार बड़े संत मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में लगने वाली प्रदर्शनी […]