बड़ी खबर

Laal Kila Hinsa के आरोपी लक्खा सिंह ने वीडियो जारी कर दिल्ली पुलिस को किया चैलेंज

नई दिल्‍ली। कृषि कानून (Agriculture Law) के विरोध में गणतंत्र दिवस के दिन दिल्‍ली में निकाली गई किसानों की ट्रैक्‍टर रैली के दौरान भड़की हिंसा (Delhi Violence) के आरोप में दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) पंजाब के गैंगस्‍टर लक्‍खा सिंह सिधाना (Lakkha Singh sidhana) की तलाश कर रही है।


इस बीच दिल्‍ली पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे लक्‍खा सिंह ने सोशल मीडिया (Soshal Midiya) पर एक वीडियो (Video) जारी किया है। वीडियो के जरिए लक्‍खा सिंह ने जहां किसानों (Kisano) का समर्थन किया है वहीं पुलिस को खुलेआम चेतावनी देते हुए 23 फरवरी को एक और प्रदर्शन का ऐलान किया है। यह प्रदर्शन बठिंडा में करने की बात कही गई है। वीडियो के जरिए लक्‍खा के पंजाब के युवाओं से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।

26 जनवरी को दिल्‍ली में भड़की हिंसा के आरोप में दिल्‍ली पुलिस पिछले 25 दिनों से लक्‍खा सिंह सिधाना की तलाश कर रही है। दिल्‍ली पुलिस की ओर से लक्‍खा सिंह के ऊपर 1 लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई है। वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि वीडियो को रात के अंधेर में बनाया गया है। लक्‍खा सिंह किसी टेंट में बैठा हुआ है कई लोग जमीन पर सो रहे हैं।


लक्‍खा सिंह वीडियो के जरिए युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहा है और 23 फरवरी को बड़ी संख्या में लाखों की संख्या में लोग के पहुंचने की अपील कर रहा है। लक्‍खा सिंह का कहना है कि बठिंडा जिले मेहराज पिंड में एक विरोध प्रदर्शन रखा गया है। आओ मेरे भाइयों बड़ी संख्या में कोशिश करें ताकि पता लगे कि हम किसान आंदोलन के साथ हैं।’

पंजाब में बठिंडा के रहने वाले लाक्‍खा सिंह सिधाना 26 नवंबर, 2020 से ही सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल है। सिधाना पर पंजाब में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल भी जा चुका है। सिधाना ने इसस पहले भी सोशल मीडिया पर कई वीडियो जारी किए हैं और उसने दावा किया है कि उसने अपराध की दुनिया छोड़ दी है। लक्‍खा सिंह क कहना है कि वह अब सामाजिक कार्यों में संलिप्त है। लक्‍खा सिंह ने साल 2012 में पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब के चुनाव निशान पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।

Share:

Next Post

Bitcoin ने बनाया नया रिकॉर्ड! पहली बार मार्केट कैप हुआ 1 ट्रिलियन डॉलर के पार

Sat Feb 20 , 2021
नई दिल्ली। दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Cryptocurrency Bitcoin) ने शनिवार को एशियाई कारोबार में एक नई तेजी दर्ज की है। बिटकॉइन की कीमत 56,620 डॉलर (Dollar) (41 लाख रुपये से ज्यादा) पर पहुंच गई। इसका मार्केट (Market) कैप पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर (एक लाख करोड़ डॉलर) के पार पहुंच गया। शुक्रवार को […]