देश राजनीति

लालू जेल में रहें या बाहर, उनकी चुनावी ब्रांड वैल्यू जीरोः सुशील मोदी

पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला। कहा, बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद की ब्रांड वैल्यू जीरो हो चुकी है।

मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को उनकी पार्टी ऐसे प्रचारित करती है, जैसे वे स्वाधीनता संग्राम में जेल गए हों। वे यह भी भ्रम फैलाते हैं कि यदि लालू प्रसाद चुनाव के समय जेल से बाहर होते, तो ईवीएम से जिन्न निकलता और पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती। वे भूल गए कि 2010 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद जेल से बाहर थे और उनकी पार्टी मात्र 22 सीटों पर सिमट गई थी। उन्होंन कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राजद को 40 में से केवल 4 सीटें मिली थीं। वे अपनी पुत्री को भी नहीं जिता पाये थे। बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद की ब्रांड वैल्यू जीरो हो चुकी है। लालू को जमानत मिली है, वे बाइज्जत बरी नहीं हुए कि राजद जश्न मनाये।

एक अन्य ट्वीट में डिप्टी सीएम मोदी ने कहा कि एक हजार करोड़ के चारा घोटाले के चार मामले में दोषी लालू प्रसाद ने सिर्फ चाईबासा कोषागार से 33.67 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में सजा की आधी अवधि जेल में बितायी है, इसलिए उन्हें केवल इसी मामले में जमानत मिली। उन्होंने अन्य मामलों में सजा की आधी अवधि भी नहीं काटी, इसलिए वे बाहर नहीं आ सकेंगे। उन्हें जमानत मिलने पर राजद ऐसे जश्न मना रहा है, जैसे वे बाइज्जत बरी कर दिये गए हों। राजद न्यायपालिका का सम्मान तभी करता है, जब फैसला उसके पक्ष में होता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

डब्ल्यूबीबीएल: होबार्ट हरिकैंस ने न्यूजीलैंड की खिलाड़ी हेले जेनसेन के साथ किया करार

Sat Oct 10 , 2020
सिडनी। महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के छठे संस्करण के लिए होबार्ट हरिकैंस ने न्यूजीलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी हेले जेनसेन के साथ करार किया है। डब्ल्यूबीबीएल की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो रही है। जेनेसन के साथ करार पर हरिकैंस के महा प्रबंधक स्कॉट बार्नेस ने कहा कि जेनेसन का हाल ही में आस्ट्रेलिया के […]