देश

लालू यादव ने लिखा-प्रिय रघुवंश बाबू, ये आपने क्या किया?

हमारा सिरमौर हमारे बीच नहीं रहा-तेजप्रताप यादव

पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज राजनेता रघुवंश प्रसाद सिंह का गुरुवार को निधन हो गया है। 74 साल के रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिल्ली स्थित एम्स में दम तोड़ा जहां वो पिछले 4 अगस्त से ही इलाजरत थे। उनकी तबीयत पिछले चार दिनों से अधिक खराब थी और यही कारण है कि वो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर चल रहे थे। उनके निधन के बाद बिहार के सियासी गलियारे में शोक की लहर है। उनके सबसे करीबी और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना जाहिर की है।
लालू प्रसाद यादव ने लिखा है, प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैंने परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे हैं, लेकिन आप इतनी दूर चले गएष नि:शब्द हूं. दुःखी हूं. बहुत याद आएंगे।

लालू प्रसाद के ही बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक जताया है और लिखा है। हमारा सिरमौर हमारे बीच नहीं रहा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व RJD के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता आदरणीय रघुवंश प्रसाद जी की मौत की खबर सुनकर मर्माहत हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। आपका हम सबों को छोड़कर जाना, मानो हमारे सिर से एक अभिभावक का साया हटने जैसा प्रतीत हो रहा है।

 

Share:

Next Post

बीएसई की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों ने बीते हफ्ते अपने बाजार पूंजीकरण में 3,01,847.99 लाख करोड़ रुपये जोड़े

Sun Sep 13 , 2020
मुम्बई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध शीर्ष दस कंपनियों में से चार ने अपने बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते 3,01,847.99 करोड़ रुपये जोड़े, जिसका नेतृत्व रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किया, जो मूल्यांकन में 15 लाख करोड़ रुपये से आगे निकल गया। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी आरआईएल ने शुक्रवार को अपने बाजार मूल्यांकन में 2,51,067.2 […]