देश

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली: लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव (Former Bihar government minister Tej Pratap Yadav) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि तेजप्रताप यादव का ब्लडप्रेशर लो (Tej Pratap Yadav’s blood pressure) था इस वजह से उन्हें परेशानी हुई थी. उनके सीने का एक्स-रे और ईसीजी भी कराया गया. असपताल में उन्हें कुछ देर के लिए ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया था. हालाकि बाद में स्थिति ठीक होने के बाद उसे हटा लिया गया. उन्हें 6 घंटे तक डॉक्टर की निगरानी में रखा गया इसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई. तेजप्रताप यादव को पटना के कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि ब्लडप्रेशर लो हो गया था. इसके लिए उन्हें दवा दी गई है. इसके साथ ही उन्हें यह भी सलाह दी गई है कि वह खान पान और अपने सेहत का ख्याल रखें. तेजप्रताप यादव के बीमार होने की खबर सामने आने के बाद अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बिहार के हसनपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक हैं. अभी दो महीने पहले बिहार में जब नीतीश तेजस्वी की सरकार थी तब वह वन एवं पर्यावरण मंत्री थे. इससे पहले 2015 में जब बिहार में पहली बार नीतीश कुमार और आरजेडी महागठबंधन की सरकार बनी थी तब वह स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए थे.


तेजप्रताप यादव अपने बयानों और क्रियाकलापों से सुर्खियों में रहते हैं. अभी हाल में ही वह नीतीश कुमार की नकल करते नजर आए थे. तब वह अपने पेट पर हाथ फेरते हुए कह रहे थे कि नीतीश कुमार बिहार के जनता के पैसे इसी पेट में खा गए हैं. लालू के बड़े लाल कृष्ण भक्त भी हैं वह अक्सर बांसुरी बजाते भी नजर आते हैं. तेजप्रताप खुद को कृष्ण और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को अर्जुन बताते हैं.

Share:

Next Post

15 मार्च की 10 बड़ी खबरें

Fri Mar 15 , 2024
1. सर्वे में NDA को 400 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्‍मीद, जानिए कहां कितनी मिलेगी सीटें NDA के लिए 400 पार का नारा दे रही भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छे संकेत हैं। हाल ही में हुए एक सर्वे से पता चला है कि भाजपा (BJP) की अगुवाई वाला गठबंधन (alliance) 400 से ज्यादा […]