देश

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लैंडस्लाइड, जाम में फंसे लोग, 6 घंटे तक बंद रहा यातायात

मुंबई (Mumbai)। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway ) पर लैंडस्लाइड (landslide) होने के कारण मुंबई जाने वाले यातायात को देर रात करीब 6 घंटे तक रोक दिया गया। हालांकि, तड़के 4 बजे से यातायात को फिर बहाल किया गया है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 10:35 बजे खंडाला घाट में अदोशी टनल (Adoshi Tunnel at Khandala Ghat) के पास लैंडस्लाइड हुआ. गनीमत रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है लेकिन ट्रैफिक में फंसे लोगों का बुरा हाल हुआ।


लैंडस्लाइड की इस घटना के बाद मुंबई की ओर जाने वाली लेन को बंद कर दिया गया और ट्रैफिक को पुराने मुंबई-पुणे हाईवे पर डायवर्ट किया गया. करीब 5-6 घंटे एक ही जगह ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिलने से खास दिक्कत का सामना करना पड़ा. बच्चों से लेकर बड़ों तक की गाड़ी में बैठे-बैठे हालत खराब हो गई।

हालांकि, देर रात ही प्रशासन की ओर से मलबा हटाने का काम किया गया. करीब 6 घंटे बाद तड़के 4 बजे मलबा हटा कर यातायात को फिर से बहाल किया गया है. बता दें पिछले हफ्ते से मुंबई और पुणे में भारी बारिश हो रही है।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालापुर के पास इरशालवाड़ी गांव में बुधवार को भूस्खलन की घटना में 84 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग इस हादसे में घायल भी हुए. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई हिस्सों में अभी अगले 3 तीन हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।

Share:

Next Post

मणिपुर गैंगरेप और हत्‍या के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वीडियो रिकॉर्डिंग वाला फोन बरामद

Mon Jul 24 , 2023
इंफाल (Imphal) । मणिपुर (Manipur) में दिन प्रतिदिन हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। 4 मई को तीन महिलाओं को निर्वस्त्र करने और उनमें से एक के गैंगरेप और महिलाओं (Woman) के परिवार के दो पुरुष सदस्यों की हत्या (killing) के मामले की जांच के दौरान पुलिस (Police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधिकारियों […]