देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र: जी-20 का विशेष सम्मेलन 16 और 17 जनवरी को भोपाल में

भोपाल (Bhopal)। विदेश मंत्रालय भारत सरकार की संस्था आरआईएस (रिसर्च एंड इनफॉरमेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज) (RIS (Research and Information System for Developing Countries)) द्वारा जी-20 का विशेष सम्मेलन (G-20 special conference) “थिंक-20 ग्लोबल गवर्नेंस विद लाइफ, वैल्यू एंड वेल बीइंग” (Think-20 Global Governance with Life, Values ​​and Well Being) 16 और 17 जनवरी को भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। सम्मेलन में जी-20 के चीफ कोऑर्डिनेटर भारत सरकार हर्षवर्धन श्रींगला, इंडोनेशिया के राष्ट्रीय विकास योजना मंत्रालय में राजनीतिक, कानून, सुरक्षा और रक्षा मामलों के उप मंत्री डॉ. स्लामेट सोएडरसोना (slamet soedarsono), भारत में नीदरलैंड के राजदूत एचई मार्टन वादेन बर्ग और जर्मनी के जर्मन अंतरराष्ट्रीय सहयोग संस्थान में आर्थिक सहयोग और विकास के प्रमुख और मंत्री उवे गेहलेन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।


बैठक में जी-20 के सदस्य देशों से करीब 70 मंत्री और अतिथि सहित भारत के अन्य राज्यों से 100 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। सभी अतिथियों को ट्राइबल म्यूजियम और यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज सांची का भ्रमण भी कराया जाएगा।

प्रदेश शासन संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला और सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव प्रतीक हजेला ने शुक्रवार को मंत्रालय में सम्मेलन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जी-20 की बैठक होना प्रदेश के लिये गौरव की बात है। जी-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस समय भारत को जी-20 की अध्यक्षता करने का गौरव मिला है।

बता दें कि जी-20 में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इण्डोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, साउदी अरबिया, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, टर्की, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

अधिकारी द्वय ने निर्देश दिए कि जी-20 सम्मेलन अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए महत्वपूर्ण है। इस वर्ष दुनिया के शक्तिशाली देशों के संगठन जी-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। इसलिए सम्मेलन की सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर लें। अतिथियों के हॉस्पिटेलिटी और सुरक्षा में कोई कमी न रहें। सम्मेलन में सभी सेशन के एजेंडा और सबंधित तथ्यों को चेक करें। आमंत्रित सभी डेलिगेट्स के सत्कार का विशेष ध्यान रखें। किसी भी तरह की कोई कमी न रहे। भोपाल कमिश्नर और कलेक्टर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आज क्या रहेगा सही और किस चीज से करना होगा परहेज? पढ़ें, शनिवार का राशिफल

Sat Jan 14 , 2023
युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.57, सूर्यास्त 05.44, ऋतु – शीत   माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी, शनिवार, 14 जनवरी 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष राशि […]