इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बनाया था एमके ग्रुप, शराब कारोबार से भी जुड़ा, कई विवाद, पिस्टलें भी निकली थीं

करणी सेना के पदाधिकारी की मौत का मामला

इन्दौर। बिसनखेड़ा निवासी करणी सेना के पदाधिकारी मोहितसिंह पटेल की मौत की कहानी आज तीसरे दिन भी अनसुलझी है। मोहित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है, लेकिन मौत को लेकर उसमें भी स्थिति अस्पष्ट दिखाई गई है। उधर मोहित को लेकर पुलिस अधिकारियों के पास कई बातें सामने आ रही हैं, जिसमें उसके झगड़े और पुरानी रंजिश शामिल है। बताया जा रहा है कि साथियों के साथ मिलकर उनसे एमके ग्रुप बनाया था। हालांकि यह ग्रुप सोशल एक्टिविटी और समाजसेवा का काम करता है। ग्रुप के कुछ सदस्यों ने लाइसेंसी बंदूक भी ली थी।


मोहित की मौत की जांच आत्महत्या के साथ हत्या वाले बिंदु पर भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि मोहित ने पार्टनरशिप में देवास जिले में एक शराब दुकान भी ली थी, जिसमें ग्रामीणों के साथ विवाद हुआ था। अवैध शराब बेचने वालों से भी मोहित का विवाद हुआ था, जिसमें पिस्टलें निकल गई थीं। हालांकि उक्त दुकान में अब मोहित पार्टनर नहीं है। खुडै़ल में भी प्रापर्टी से जुड़़े कारोबार की बात सामने आ रही है। उधर जनवरी में उसके एक साथी विकास का जन्मदिन मना था, जिसमें कुछ साथियों द्वारा हर्ष फायर किया गया था। विकास के भाई आकाश की खुडै़ल में अवैध शराब भी पकड़ाई थी, जिसमें उसके पिता को पुलिस ने आरोपी बनाया था। आकाश से मोहित की मौत के मामले में पूछताछ भी हो चुकी है। इन सब बातों को मिलाकर पुलिस जांच के बिंदु भी जोड़ रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में खाली हाथ है और मौत का कारण बताने में असमर्थ भी है।

Share:

Next Post

TTP का बहुत बड़ा दावा, Pakistan शांति वार्ता के लिए तैयार, आतंकी संगठन तय करेगा शर्तें!

Fri Jun 2 , 2023
लाहौर: आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने दावा किया है कि मौजूदा बिगड़ती राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा स्थिति के तहत पाकिस्तान सरकार एक बार TTP से शांति वार्ता शुरू कर सकती है.