विदेश

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में रूस की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई

मास्को/कीव। रूसी सेनाओं (Russian armies) ने गुरुवार तड़के यूक्रेन पर समुद्री, जमीन, हवाई (water, land and sky) रास्ते से जबर्दस्त हमला कर दिया। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप (Europe) में यह सबसे बड़ा सैन्य हमला है। इस हमले में दोनों पक्षों ने भारी क्षति का दावा किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार ने कम से कम 40 लोगों के मारे जाने का दावा किया है।

रिपोर्ट के रूसी सेना ने यूक्रेन के 74 सैन्य ठिकानों और 11 एयरबेस तबाह कर उसकी हवाई रक्षा प्रणाली नष्ट कर दी है। वहीं यूक्रेन ने रूस के पांच लड़ाकू विमान और कई टैंक नष्ट करने की बात कही है। भारी बमबारी से देश के कई इलाकों से बड़ी तादाद में पलायन शुरू हो गया है। कई देश भी कीव से अपने दूतावास खाली करने लगे हैं।



यूक्रेन पर हमले की वैश्विक ताकतों ने निंदा की है लेकिन वे यूक्रेन के बचाव में सैन्य हस्तक्षेप नहीं करने की बात कही है। वहीं प्रतिबंधों से बेपरवाह रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने हमले को उचित बताते हुए पश्चिमी देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ‘ऐसे परिणाम होंगे, जो पहले किसी ने नहीं देखे होंगे। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि हम प्रतिबंधों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेंगे।

यूक्रेन ने रूस से अपने राजनयिक संबंध तोड़े

हमले के विरोध में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेलेंस्की ने कहा हमने रूस से अपने राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं। जेलेंस्की ने देश में ‘मार्शल ला’ की घोषणा करते हुए कहा कि रूस ने यूक्रेन के सैन्य आधारभूत ढांचे को निशाना बनाया है। जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने बुधवार को पुतिन के साथ बातचीत (फोन काल) की व्यवस्था करने को कहा था लेकिन क्रेमलिन की ओर से कोई जवाब नहीं आया।

यूक्रेन की पूरी वायु रक्षा प्रणाली नष्ट

कीव (राजधानी), खार्कीव, ओडेसा और यूक्रेन के अन्य शहरों में जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई। यूक्रेन के सीमा रक्षकों द्वारा इस संबंध में तस्वीरें और वीडियो जारी कर कहा गया कि रूसी सैन्य वाहन क्रीमिया से यूक्रेन में दाखिल हुए। वहीं, रूसी सेना ने दावा किया कि उसने कुछ ही घंटों में यूक्रेन की पूरी वायु रक्षा प्रणाली नष्ट कर दी। यूरोपीय प्राधिकार ने यूक्रेन के वायु क्षेत्र को एक सक्रिय संघर्ष क्षेत्र घोषित कर दिया है। रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सेना ने घातक हथियारों का इस्तेमाल यूक्रेन के एयरबेस व सैन्य आधारभूत ढांचों को निशाना बनाने के लिए किया है।

 

रूसी सेना कई किलोमीटर अंदर तक घुसी

एरेस्टोविच ने कहा कि रूसी सेना यूक्रेन के इलाके में खार्कीव और चेर्निहिव क्षेत्र एवं संभवत: कुछ अन्य क्षेत्रों में कई किलोमीटर अंदर तक घुस गई है। यूक्रेन के गृह मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशेचेंको ने फेसबुक पर कहा कि रूसी सेना ने कीव, खार्कीव और निप्रो में यूक्रेन की कमान सुविधा, वायु सेना अड्डे एवं सैन्य भंडार पर मिसाइल से हमला किया है। एजेंसी

Share:

Next Post

Ukraine-Russia crisis : सड़क से लेकर हवाई रास्ते से भी लौटेंगे भारतीय

Sat Feb 26 , 2022
कीव। यूक्रेन में फंसे भारतीयों (Indians stranded in Ukraine) को निकालने के लिए केंद्र सरकार यूक्रेन (central government ukraine) के पड़ोसी देशों तक सड़क मार्ग के अलावा हवाई रास्ते का भी इस्तेमाल करेगी। इस पर आने वाला पूरा खर्च भी भारत सरकार ही उठाएगी। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां फंसे 18 हजार […]