जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

तिलवारा के नारायणपुर मोड़ पर बीती रात वारदात, आरोपियों की तलाश में Police

  • जघन्य हत्या: युवक की डम्पर से कुचलकर हत्या, 3 बाल-बाल बचे

जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्रातंर्गत नारायणपुर मोड़ पर बीती रात एक जघन्य तरीके का हत्याकांड सामने आया है। जहां पुलिस में शिकायत दर्ज कर लौट रहे युवक व उसके साथियों के साथ मारपीट की गई, इसके बाद डम्पर से एक युवक की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी गई, जब युवक मोटर साइकिल सहित गिर गया और उसे उसके साथी उठाने लगे, तभी आरोपी ने डम्पर को तेज रफ्तार रिवर्स कर युवकों को कुचलना चाहा, जिसमें तीन युवक तो जैसे तैसे बाल बाल बच गये, लेकिन एक युवक उसकी चपेट में आ गया। जिसकी जांघ से डम्पर का चका गुजर गया, जिसकी मौत हो गई। शिकायत पर पुलिस ने हत्या व हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
पुलिस ने बताया कि नारायणपुर निवासी ललित कुशवाहा ने का बीती शाम 4 बजे कहीं जा रहा था, उसी समय शक्ति ढाबा के पहले यादव की दुकान के समीप सुनील पन्द्रों व मामा उसे मिले और कहने लगे कि पुलिस में बहुत शिकायत करते हो और उसे मारने के लिये दौड़े। जिस पर ललित अपनी मोटर साइकिल छोड़कर भागा और सीधे थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी। पीडि़त ललित कुशवाहा जैसे ही थाने से रिपोर्ट दर्ज कर अपनी मोटर साइकिल लेकर अपने परिवार के सचिन कुशवाहा, शिवम कुशवाहा, मोहन पटेल, सुजीत कुशवाहा व विपिन के साथ तीन मोटर साइकिलों से वापस अपने घर जा रहे थे। उसी समय रात्रि करीब 9.30 बजे नारायणपुर मोड़ पर राजेश पन्द्रों, मिलन, सुनील व मम्मा वहां मिले और कहने लगे अन्नी डम्पर स्टार्ट कर चढ़ाकर मार डाल इनको, बहुत शिकायत करते है पुलिस में। इसके बाद अन्नी ने अपना डम्पर क्रमांक एमपी 53 जीए-1066 तेज रफ्तार से उनकी ओर बढ़ाया, वह जान बचाकर किनारे की ओर भागे। तभी अन्नी ने डम्पर से 26 वर्षीय शिवम कुशवाहा की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिसके बाद वह गिर गया। जिसे ललित, विपिन व सचिन शिवम को उठाने लगे। उसी समय अन्नी पन्द्रों तेज गति से डम्पर रिवर्स कर लाया और उन पर चढ़ाने लगा, जिससे वह किनारे हुए और शिवम की जांघ से डम्पर का चका गुजर गया।

लाठी-डंडे से की मारपीट
इसके बाद आरोपी अन्नी, राजेश पन्द्रों, मिलन, सुनील व मम्मा ने लाठी-डंडे से मारपीट शुरु कर दी, जिस पर वह जान बचाकर भागे, वहीं मारपीट में विपिन व अन्य को गंभीर चोटे आ गई। जो कि घायल अवस्था में शिवम को मेडीकल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने शिवम कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

अवैध धंधो की शिकायत पर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि ललित व शिवम ने आरोपी अन्नी पांद्रो, मिलन, राजेश, सुनील, मम्मा द्धारा कच्ची शराब और रेत का अवैध कारोबार करने की पूर्व में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। जिस वजह से आरोपी रंजिश रखने लगे थे। इसी बात को लेकर आरोपियों का उससे विवाद हुआ था। एक महीने पहले भी आरोपियों से उसका विवाद हुआ था।

मां-बाप का इकलौता सहारा था मृतक
इकलौते बेटे शिवम की मौत से उसके पिता भगवानदास और मां अनीता कुशवाहा बदहवास सी हो गई हैं। वारदात को लेकर नारायणपुर गांव में आक्रोश देखा जा रहा है। पिता भगवानदास ने रोते हुए बोले कि आरोपियों ने उसके बुढा़पे की लाठी छीन ली। उनको भी फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए। मां अनीता बाई तो रह-रह कर बेहोश हो जा रही हैं। रक्षाबंधन से पहले इकलौते भाई की मौत का सदमा बहनों पर भी भारी पड़ा है। दोनों रो-रो कर बुरा हाल है। शिवम दो बहनों में इकलौता भाई था, उसकी दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। अपने माता-पिता का अंतिम सहारा शिवम ही था।

गांव में दहशत, बल तैनात
उक्त वारदात के बाद से ही पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं लोगों में उक्त वारदात को लेकर आक्रोश भी नजर आ रहा है। एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की अलग-अलग टीमें संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रहीं है।

Share:

Next Post

Petrol Pump कर्मी और ग्राहक के साथ लूट

Tue Aug 10 , 2021
कटंगी कुसली में चार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्रातंर्गत कुसली स्थित प्रताप पेट्रोल पंप में बीती देररात दो बाईकों में सवार चार बदमाशों ने वहां के कर्मी और पेट्रेाल भराने पहुंचे एक ग्राहक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी पेट्रोल पंप कर्मी से 55 सौ रुपये […]