इंदौर न्यूज़ (Indore News)

देवास में कंजर गिरोह के डेरे पर लसूडिय़ा पुलिस का छापा

इन्दौर। लसूडिय़ा पुलिस ने कंजर गिरोह(Lasudia police arrested Kanjar gang) के दो सदस्यों को कल गिरफ्तार कर १९ चोरी के वाहन (stolen vehicles) बरामद किए थे। गिरोह के कई सदस्य इंदौर (Indore) में वाहन चुराने आते हैं। इसके चलते लसूडिय़ा पुलिस ने आज सुबह कंजरों के डेरे पर छापा मारा। कुछ लोगों को हिरासत (custody) में लिया है। कल लसूडिय़ा पुलिस ने पीपलरावां देवास (Peepalrawan Dewas) के ललित उर्फ लल्लू और रिकेन उर्फ अंकेश ( Lalit alias Lallu and Ricken alias Ankesh) को गिरफ्तार किया था। ये लंम्बे समय से विजयनगर (Vijaynagar) और लसूडिय़ा क्षेत्र से वाहन चुराकर ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से १९ चोरी के वाहन जब्त किए हंै, जबकि आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक और वाहन चुराना कबूला है, वहीं आरोपियों ने बताया कि पीपलरावां से आधा दर्जन से अधिक कंजर गिरोह के लोग इंदौर में वाहन चुराने आते हैं।


एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि उनसे मिली जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने आज सुबह डेरे पर छापा मारा था। कुछ को हिरासत में लिया गया है। हालांकि प्रमुख आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। इंदौर पुलिस ने कंजर गिरोह के एक दर्जन फरारी आरोपियों की सूची बनाई है। उनकी तलाश में वहां छापे मारे गए थे, लेकिन वे नहीं मिले। ये गिरोह इंदौर में कई वाहन चोरी की वारदातों में वहां लगे सीसीटीवी कैमेरों में कैद हुए हैं। पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है, लेकिन वे तब से ही फरार चल रहे हैं।

Share:

Next Post

राजौरी एनकाउंटर में तीन नागरिकों की मौत पर बोले गुलाम नबी आजाद

Sun Dec 24 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। राजौरी मुठभेड़ (Rajouri encounter) में तीन नागरिकों की मौत के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार को हमलों से प्रभावित ऐसे स्थानों पर जानकारी इकट्ठा करने के लिए स्थानीय लोगों को भी शामिल […]