खेल

लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने वाले नटराजन और सुंदर को दी बधाई

नई दिल्ली। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने शुक्रवार को गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच से टेस्ट पदार्पण करने पर तेज गेंदबाज टी नटराजन और स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को बधाई दी।

लक्ष्मण ने दोनों गेंदबाजों को बधाई देते हुए कहा कि दोनों ही इस मौके को हासिल करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। 

लक्ष्मण ने ट्वीट किया,”आप कभी नहीं जानते कि ‘मौका’ कब और कैसे आपके दरवाजे पर दस्तक देता है लेकिन जब ऐसा होता है तो आपको तैयार होना चाहिए। मुझे यकीन है कि नटराजन और सुंदर दोनों अपने पहले टेस्ट मैच के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। बधाई और शुभकामनाएँ।” 

नटराजन भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले 300 वें क्रिकेटर बने और एक ही दौरे पर तीनों प्रारूपों में पदार्पण करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं। नटराजन को भारतीय टी 20 टीम में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के प्रतिस्थापन के रूप में शामिल किया गया और पिछले साल दिसंबर में उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। 

Share:

Next Post

वित्त विभाग के उपसचिव के खिलाफ गुमनाम शिकायत, गंभीर आरोप

Fri Jan 15 , 2021
ट्रांसफेर रैकेट चलाने के आरोप भोपाल। वित्त विभाग में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले महीने वित्त अधिकारियों की सीआर गायब करने और प्रमोशन के नाम पर वसूली का मामला सामने आया था। अब वित्त अधिकारियों के नाम से मुख्यमंत्री, मंत्री और वित्त विभाग के अफसरों के नाम एक गुमनाम पत्र भेजा गया है। […]