इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नेता चले गए मंत्री के स्वागत-सत्कार में, भाजपा कार्यालय में इंतजार करते रहे दिव्यांग

इंदौर। कल शाम भाजपा कार्यालय (BJP Office) पर 25 से अधिक दिव्यांगों (handicaps) को ट्राइसिकल, व्हीलचेयर (Tricycle, Wheelchair) और कुछ उपकरण बांटे जाने थे। 4 बजे उन्हें बुलाया था। कई दिव्यांग (handicaps) तो साढ़े 3 बजे से ही आकर बैठ गए, लेकिन उन्हें उपकरण बांटने वाले सांसद और नगर अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री तोमर के स्वागत-सत्कार में व्यस्त हो गए। दिव्यांग (handicaps) उनका इंतजार करते रहे। बाद में रणदिवे कार्यालय पहुंचे और दिव्यांगों को उपकरण प्रदान किए।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन पर भाजपा 7 अक्टूबर तक विभिन्न आयोजन करेगी, जिसमें दिव्यांगों (handicaps) को उपकरण बांटने का कार्यक्रम भी था। इसके लिए कल भाजपा कार्यालय (BJP Office) में सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (Gaurav Randive) ने दिव्यांगों को बुलाया था। इनमें दिव्यांगों को ट्राइसिकल, व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र प्रदान किए जाने थे। इसके लिए दिव्यांग दोपहर साढ़े तीन बजे से ही भाजपा कार्यालय पहुंचे गए। कार्यक्रम 4 बजे शुरू होना था, लेकिन वहां भाजपा की ओर से केवल पूर्व पार्षद मनोज मिश्रा की मौजूद थे। बाद में नगर कार्यकारिणी के पूर्व पदाधिकारी एक-एक कर वहां पहुंचे। अतिथियों के चक्कर में कार्यक्रम टलता रहा। इसी दौरान केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर इंदौर आ गए तो सांसद और नगर अध्यक्ष उन्हें लेने चले गए और उनके साथ ही रहे। बाद में पदाधिकारियों ने गौरव को फोन लगाकर कहा कि दिव्यांग इंतजार कर रहे हैं तो सवा पांच बजे रणदिवे पहुंचे और मात्र 10 मिनट में ही दिव्यांगों को उपकरण देकर रवाना हो गए।

Share:

Next Post

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- साजिश न होती तो महाराज जी कभी नहीं कर सकते थे आत्महत्या

Tue Sep 21 , 2021
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत को एक साजिश बताया और कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कारकार जो कोई भी दोषी होगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. बुधवार को प्रयागराज […]