इंदौर न्यूज़ (Indore News)

उमरिया के गांव में सालभर बाद नजर आया तेंदुआ

रात में अपने खेत में ट्रैक्टर चला रहे किसानों को दिखा ट्रैक्टर की लाइट पड़ते ही आंखों से ओझल हो गया
इंदौर। कल रात नेमावर रोड पर उमरिया के गांव में एक बार फिर तेंदुआ नजर आया। रात को अपने खेत में ट्रैक्टर चलाते किसानों को तेंदुआ दिखा, जिसका वीडियो उन्होंने अपने मोबाइल से बनाया। ट्रैक्टर की हेडलाइट पड़ते ही तेंदुआ खेतों में से होता हुआ जंगल की ओर भाग गया।


करीब एक साल पहले तेंदुआ उमरिया गांव के पास खेतों में दिखा था। वह यहां कांग्रेस नेता हरिओम ठाकुर के फार्म हाउस तक आ गया था और कैमरों में कैद हो गया था। हालांकि यहां से एक तेंदुआ वन विभाग ने पकड़ा था, लेकिन एक और तेंदुआ बाद में दिखा था, जो आज तक पकड़ में नहीं आया। कल रात फिर उमरिया के किसान आनंद और शिवेंद्र पटेल के खेत में तेंदुआ नजर आया। जब वे खेत में रात को ट्रैक्टर चला रहे थे, तभी उसकी हेडलाइट में खेत में झाड़ी में कुछ हलचल हुई। उन्होंने उस ओर ट्रैक्टर ले जाकर देखा तो वहां तेंदुआ बैठा था। हेडलाइट की रोशनी पड़ते ही तेंदुआ वहां से भागने लगा। वे उसके पीछे गए, लेकिन थोड़ी ही देर में वह आंखों से ओझल हो गया। उन्होंने ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी दी तो वो दहशत में आ गए। इसकी जानकारी आज सुबह वन विभाग के अधिकारियों को भी दी है। तेंदुआ आकार में बड़ा है, जिससे माना जा रहा है कि वह वयस्क तेंदुआ है, जो पानी या शिकार की तलाश में गांव तक आ गया। चंूकि यहां पहाड़ी एरिया भी है, इसलिए गर्मी ज्यादा पडऩे के कारण तेंदुआ खेतों की ओर आ गया होगा।

Share:

Next Post

करोड़ों की सडक़ पर अटाले का बाजार

Mon May 15 , 2023
– सरवटे टू गंगवाल सडक़ के मच्छी बाजार वाले हिस्से पर अटाले से लेकर कपड़ों तक की दुकानें – बियाबानी की एक लेन चालू, दूसरी लेन पर पार्किंग – कई सडक़ अधूरी, जहां बनीं वहां कब्जे इंदौर (Indore)। पलासिया (Palasia) की आदर्श सडक़ (model road) से लेकर महू नाका से गोराकुंड (Mhow Naka to Gorakund) […]