उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

66 दिन बाद आए 10 से कम कोरोना पॉजीटिव केस

उज्जैन। अगस्त और सितम्बर में कोरोना ने खूब कहर ढाया। हालत यह रही कि पिछले 66 दिनों से 10 से कम पॉजीटिव मामले आए ही नहीं। 66 दिन बाद कल शाम यह रिकार्ड टूटा और लंबे अंतराल के बाद 10 से कम कोरोना मरीज मिले। कल रात जिले में कुल 6 पॉजीटिव केस आए।
कोरोना महामारी की शुरुआत वैसे तो मार्च महीने के आखिरी दिनों में हो गई थी लेकिन पॉजीटिव केस की रफ्तार बीते 7 महीनों में आधे अगस्त बीतने के बाद से लेकर सितम्बर के महीने तक लगातार तेज रही। स्थिति यह रही कि पिछले महीने तो हर दूसरे दिन 100 नए केस बढऩे लगे थे। ऐसे में रोजाना पिछले 66 दिनों से कोरोना के दहाई के अंक में ही मरीज मिल रहे थे। इतने दिनों बाद कल शाम स्वास्थ्य विभाग ने जब अपनी बुलेटिन जारी की तो कल रात कुल 915 संदिग्ध मरीजों की जाँच रिपोर्ट में से 6 केस पॉजीटिव पाए गए। इनमें 5 मरीज उज्जैन शहर के हैं, जबकि एक महिदपुर तहसील का है। इन्हें मिलाकर कल रात तक 3140 कुल कोरोना केस हो चुके हैं। हालांकि एक्टिव केस अब 179 ही रह गए हैं। इनमें लक्षण वाले मरीज भी 61 बचे हैं। कल रात जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है उनमें जयसिंहपुरा का 70 वर्षीय वृद्ध, ऋषिनगर की 65 वर्षीय महिला, शिप्रा विहार का 30 वर्षीय युवक, तिरूपति धाम का 40 वर्षीय पुरुष और लक्ष्मीनगर का 20 वर्षीय युवा शामिल है, जबकि 58 साल का एक मरीज महिदपुर पॉजीटिव पाया गया है।

1900 मामलों के बाद 10 से कम केस
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछली बार 10 से कम मरीज 4 अगस्त को मिले थे। इस दिन 8 केस सामने आए थे। इनमें 5 उज्जैन के थे और नागदा, महिदपुर और बडऩगर का एक-एक मामला शामिल था। उसके बाद से लेकर 8 अक्टूबर की शाम तक 65 दिन की अवधि में 10 से कम केस नहीं आए थे। इन्हें मिलाकर कुल पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 1238 हो गया था। उस समय तक 74 मरीजों की मौत भी हो चुकी थी लेकिन कल 66वें दिन ग्राफ गिरा और 6 मरीज ही पॉजीटिव निकले। कल शाम तक पॉजीटिव 3140 तक पहुँच गए थे और मौत का आंकड़ा भी 96 हो गया था। कुल मिलाकर 1900 मामलों के बाद कोरोना के केस 10 से कम आए।

Share:

Next Post

हल्की ठंड की दस्तक दी मौसम ने...

Sat Oct 10 , 2020
उज्जैन। शहर के मौसम का मिजाज दिन में हल्की गर्मी और रात में हल्की ठंड का एहसास करा रहा है। इससे रात लोगों को सुहावनी लग रही है। अभी एक-दो दिन और ऐसा ही मौसम रह सकता है। हालांकि 11 अक्टूबर के बाद हल्की बारिश के साथ ही मौसम में बदलाव का अनुमान लगाया गया […]