टेक्‍नोलॉजी

LG ने लॉन्‍च किया अपना पहला गेमिंग लैपटॉप, मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स, जानें कीमत

नई दिल्ली. इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी LG ने एक लैपटॉप पेश किया है, जो वह कहता है कि यह उसका पहला गेमिंग लैपटॉप (LG’s First Gaming Laptop) है. नए लैपटॉप मॉडल को LG UltraGear17G90Q करार दिया गया है और यह दर्शाता है कि कंपनी उभरते हुए गेमिंग हार्डवेयर उद्योग में प्रवेश करना चाहती है. LG के 17G90Q गेमिंग लैपटॉप में 1,920 x 1,080 आईपीएस पैनल का दावा किया गया 1 मिलीसेकंड रिस्पॉन्स टाइम और 300 हट्र्ज रिफ्रेश रेट है.


LG UltraGear17G90Q के फीचर्स
यह 11वीं जनरेशन के इंटेल टाइगर लेक एच प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो एनवीआईडीआईए जेफोर्स टीएम आरटीएक्स 3080 मैक्स-क्यू ग्राफिक्स कार्ड के साथ है. लैपटॉप दो डुअल चैनल डीडीआर4 रैम विकल्पों में आता है. यह 16 जीबी और 32जीबी और इसके एम.2 डुअल एसएसडी स्लॉट (एनवीएमई) के साथ 1टीबी तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है.

घंटों चलने के बाद भी रहेगा ठंडा
यह एक वेपर चैंबर के साथ आता है, जिसके बारे में उनका दावा है कि ज्यादा चलने पर भी लैपटॉप को ठंडा रखता है. इसके अलावा, इसका वजन 2.64 किलोग्राम है, यह प्रति-की आरजीबी बैकलिट कीबोर्ड, यूएसबी 4 जेन 3 ए-2 टाइप-सी, यूएसबी 3.2 जेन 2 ए-1 टाइप-सी, एचडीएमआई, आरजे 45, डीसी-इन साथ ही माइक्रोएसडी/यूएफएस पोर्ट के साथ आता है.

LG UltraGear17G90Q कब आएगा मार्केट में
हुड के नीचे 93वॉट की बैटरी, डुअल माइक के साथ एफएचडी वेब कैमरा, वाई-फाई 6ए और इंटेल किलर वायरलेस के साथ-साथ डीटीएस एक्स अल्ट्रा के साथ 2 तरह के स्पीकर हैं. लैपटॉप के बारे में अधिक जानकारी सीईएस 2022 के दौरान उपलब्ध होगी. कंपनी जनवरी 2022 में कोरिया में शुरू होने वाले नए एलजी अल्ट्रा गियर गेमिंग लैपटॉप को वैश्विक बाजार में धीरे-धीरे पेश करेगी.

Share:

Next Post

देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 5 हजार 326 नए केस, ओमिक्रोन के मामले भी बढ़कर 200 पहुंचे

Tue Dec 21 , 2021
नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 05 हजार, 326 नए मरीज (new patients) सामने आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 8 हजार 043 रही। इस दौरान देश में कोरोना से 453 लोगों की […]