इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चुनाव लडऩे वालों की संगठन से मुक्ति

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव लडऩे के इच्छुक नेताओं को संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त करना शुरू कर दिया है। हाल ही में मप्र भाजपा ने विधायक हरिशंकर खटीक को चंबल संभाग और महिला नेत्री सीमा सिंह को महिला मोर्चा के प्रभार से मुक्त कर दिया है। बताया गया कि दोनों पदाधिकारियों ने संगठन से दायित्व से मुक्त करने का अनुरोध किया है। अन्य नेताओं को भी चुनाव के चलते संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है।


हरिशंकर खटीक टीकमगढ़ के जतारा से विधायक हैं, वे मंत्री पद के प्रबल दावेदार थे, लेकिन उन्हें संगठन में प्रदेश महामंत्री का दायित्व दिया गया था। इसी तरह सीमा सिंह भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर सकती हैं। संगठन के अन्य नेता भी चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं। वे भी संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं।

कटनी भाजपा के असंतुष्ट नेता कांग्रेस में होंगे शामिल
अगले एक हफ्ते तक महाकौशल क्षेत्र में भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व आज से प्रवास करने जा रहा है। इस बीच कटनी भाजपा के असंतुष्ट नेता कांगे्रस में शामिल होने जा रहे हैं। इनमें पूर्व विधायक धु्रवप्रताप सिंह एवं शंकर मेहतो का नाम सामने आ रहा है। ये दोनों नेता कल भोपाल में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। अन्य नाराज नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें हैं।

Share:

Next Post

टेक्सटाइल पार्क में भीलवाड़ा सहित देश की बड़ी कम्पनियों ने दिखाई रुचि

Thu Jun 22 , 2023
केन्द्र सरकार ने मंजूर किए सातों मेगा टेक्सटाइल पार्क की समीक्षा की, दो हजार एकड़ पर भैंसोला में विकसित होने वाले पार्क की एप्रोच रोड के साथ जमीन को समतल करने का काम शुरू इंदौर। पिछले दिनों केन्द्र सरकार ने देशभर में 7 पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क मंजूर किए, जिसका एमओयू भी 21 मई […]