इंदौर न्यूज़ (Indore News)

समर वेकेशन, कश्मीर-मनाली के साथ इंदौर के लोगों ने चुना क्रूज पर वेकेशन

  • महाराष्ट्र के हिल स्टेशन के साथ ही केरल की वादियां भी आ रही पसंद

इंदौर। गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में युवाओं के ग्रुप और बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने इंदौर से बाहर घूमने जाने के प्लान बना लिए हैं। इंदौर के लोगों ने गर्मी में राहत के लिए कश्मीर और मनाली की वादियों के साथ महाराष्ट्र के हिल स्टेशन और केरल की वादियों को चुना है। कई ऐसे भी हैं, जो अपना वेकेशन क्रूज पर प्लान कर रहे हैं।

हर मौसम के हिसाब से घूमने जाने के लिए उपयुक्त स्थान ढूंढने वाले अब गर्मियों में कश्मीर, मनाली जैसी ठंडी जगह को चुन रहे हैं तो कई लोगों की पसंद महाराष्ट्र के हिल स्टेशन जैसे महाबलेश्वर, लोनावला है। हालांकि शहर से महाराष्ट्र के इन स्थानों पर जाने वालों का प्रतिशत कम है। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो ये केरल घूमने के लिए उपयुक्त समय नहीं है, लेकिन कई लोगों ने अपने समर वेकेशन के लिए केरल राज्य को भी चुना है। ओवरसीज ट्रेवल के हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि कश्मीर सबसे पहली पसंद बनकर सामने आया है। अभी हालात ये हैं कि वहां की कई प्रॉपर्टी में लोगों को जगह नहीं मिल पा रही है। नॉर्थ-ईस्ट राज्यों, हिमाचल और उत्तराखंड हमेशा से ही पर्यटकों की पसंद रहे हैं।


फ्लोटिंग सेवन स्टार प्रॉपर्टी, यानी क्रूज पर वेकेशन
जादौन के मुताबिक अब भारत में क्रूज को लेकर भी धारणा बदली है। भारत में कई कंपनी लोगों को लक्झरी क्रूज फैसिलिटी दे रही हैं, जिससे कि लोग अब अपने देश में ही फ्लोटिंग सेवन स्टार प्रॉपर्टी, यानी क्रूज पर वेकेशन का आनंद ले पा रहे हैं। इसमें पर्यटक बॉम्बे हाई-सी, बॉम्बे-गोवा-बॉम्बे, कोच्चि के साथ ही लक्षद्वीप तक क्रूज यात्रा करना पसंद कर रहे हैं। हाल ही में इंदौर के कुछ लोगों ने क्रूज से कोच्चि से लेकर लक्षद्वीप तक की यात्रा भी की है।

जेब पर भारी ना पड़े, इसलिए महीनों पहले हो रही बुकिंग
बुकिंग धारणाओं को लेकर भी पहले के मुकाबले अब काफी बदलाव आया है। मध्यम वर्ग भी हवाई यात्रा पसंद कर रहा है और उन्हें ये यात्रा जेब पर भारी न पड़े, इसलिए दो से तीन महीने पहले ही इंक्वायरी के साथ बुकिंग हो रही है। इससे न केवल उनका रहना उन्हें बजट में पड़ रहा है, बल्कि हवाई यात्रा भी उनकी जेब पर भारी नहीं पड़ रही है। साथ ही मनपसंद जगह पर रुकने के लिए आखिरी समय पर कोई संघर्ष भी नहीं करना पड़ रहा है। कई लोग 3 से 5 दिन के पैकेज पर घूमने के लिए जा रहे हैं।

इंदौर रीजन में बोटिंग का लुत्फ ले रहे पर्यटक
पर्यटन विकास निगम का इंदौर रीजन भी इस मामले में अव्वल रहा है। बोटिंग क्लब वाले तमाम रिसोर्ट पर्यटकों से गुलजार हैं। विभाग ने गर्मियों को देखते हुए इनडोर एक्टिविटी भी बढ़ा दी है। बोटिंग का मजा लेने के बाद पर्यटक अलग-अलग तरीके की इनडोर एक्टिविटी का मजा ले रहे हैं। धार्मिक पर्यटन में उज्जैन और ओंकारेश्वर के अलावा सैलानी, हनुवंतिया, चोरल सबसे ज्यादा पर्यटकों को पसंद आ रहे हैं। मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र के पर्यटकों की बुकिंग काफी है।

Share:

Next Post

चुनावी ड्यूटी में लगे 18 कर्मचारी फेल, पहली बार उम्मीदवारों के फोटो भी मतपत्रों पर

Wed Apr 17 , 2024
इंदौर। चुनावी ड्यूटी में लगाए गए मतदानकर्मी कितने योग्य हैं इसकी परीक्षा भी कलेक्टर द्वारा करवाई गई, जिसमें 1967 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और 1949 पास हुए, तो 18 मतदानकर्मी फेल पाए गए, जिन्हें अब दूसरी बार फिर प्रशिक्षण लेना पड़ेगा, तो पहली बार आयोग के निर्देश पर मतपत्रों पर चुनाव चिन्ह के साथ उम्मीदवारों […]