देश व्‍यापार

अडानी ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट से मिलेंगे LIC चेयरमैन, संकट को लेकर मांगेंगे स्पष्टीकरण

नई दिल्ली (New Delhi)। जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation (LIC)) के चेयरमैन एम आर कुमार (Chairman MR Kumar) ने बृहस्पतिवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी के अधिकारी अडानी समूह के शीर्ष प्रबंधन (Top Management of Adani Group) के साथ बैठक करेंगे और विभिन्न कारोबार से जुड़े समूह में संकट (business group crisis) को लेकर स्पष्टीकरण मांगेंगे। अडानी समूह में एलआईसी (जीवन बीमा निगम) के निवेश को लेकर विपक्षी दलों के साथ-साथ निवेशक आलोचना कर रहे हैं।


अमेरिकी वित्तीय शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है। रिपोर्ट में अडानी समूह पर बाजार में कथित गड़बड़ी करने और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। हालांकि, अडानी समूह ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

एलआईसी के चेयरमैन ने वित्तीय परिणाम की घोषणा के समय संवाददाताओं से कहा, ”हालांकि, हमारी निवेशकों की टीम पहले ही अडानी समूह ने स्पष्टीकरण मांग चुकी है, हमारा शीर्ष प्रबंधन उनसे इस मामले में संपर्क करेगा। हम अभी वित्तीय परिणाम को लेकर व्यस्त थे। हम जल्दी ही उनसे मिलेंगे और उनसे स्पष्टीकरण मांगेगे। हम समझना चाहते हैं कि बाजार और समूह के साथ क्या हो रहा है।” हालांकि, कुमार ने एलआईसी और अडानी समूह के बीच बैठक को लेकर कोई समयसीमा नहीं बतायी।

Share:

Next Post

केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के 10 प्रस्तावों को फिर भेजा वापस

Fri Feb 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central Government) ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) से उसके द्वारा दोबारा भेजे गए 10 प्रस्तावों पर पुनर्विचार (10 proposals reconsidered) करने को कहा है। कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Law Minister Kiren Rijiju) ने गुरुवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी। एक सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने […]