उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

चारधाम क्षेत्र में शुरु किया लाईन डालने का काम

  • दो महीने बाद सुध ली टाटा ने-सैकड़ों लोग होते रहे परेशान

उज्जैन। दो माह पहले टाटा प्रोजेक्ट कंपनी ने हरिफाटक ब्रिज की चौथी शाखा वाली चारधाम की ओर जाने वाली लगभग 1 किलोमीटर लंबी सड़क को सीवरेज लाईन डालने के लिए खोद दिया था। इसके बाद सड़क को एक ओर से बेरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया गया था। अब जाकर टाटा ने यहाँ पाईप लाईन डालने का काम शुरु किया है। सीवरेज प्रोजेक्ट पर काम कर रही टाटा प्रोजेक्ट कंपनी का पूरे शहर में यह काम दो साल पीछे चल रहा है। कंपनी को पूरे शहर में भूमिगत सीवरेज लाईन साल 2020 के अंत तक डालकर काम खत्म करना था। पहले चरण में शहर के चुने हुए 36 वार्डों में कंपनी ने शुरुआत से ही काम धीमा रखा था। हालांकि अब कंपनी का दावा है कि दूसरे चरण का काम भी उसने शुरु कर दिया है। इधर हरिफाटक ब्रिज की चौथी शाखा से चारधाम होकर हरसिद्धि महाकाल जाने वाली सड़क के बड़े भाग को टाटा कंपनी ने दो महीने पहले खोद दिया था। इस सड़क के मध्य से सीवरेज की मेन लाईन डाली जानी है। खुदाई से पहले सड़क के दोनों ओर बने पैदल पाथवे को भी कंपनी ने पूरी तरह नष्ट कर दिया था।


इन स्थानों पर डाले जाने वाले बड़े-बड़े पाईप सड़क के दोनों ओर जमा दिए गए थे। खुदाई के बाद तत्काल काम शुरु नहीं किया था और बेरिकेट्स लगाकर पूरी सड़क आवागमन के लिए बंद कर दी गई थी। परेशान लोगों ने इस पर आपत्ति लेते हुए चक्काजाम भी किया था। इसके बाद भी कंपनी ने काम शुरु नहीं किया था लेकिन कल से कंपनी ने इस मार्ग की सुध ली है और मेन लाईन डालने से पहले खोदी गई सड़क में पाईप के लिए बड़े गड्ढे खोदना शुरू कर दिया है। काम शुरु होने के बाद भी जिस तरह से कंपनी का अभी तक काम करने का तरीका रहा है उसे देखते हुए यह काम पूरा होने में भी अभी एक महीने से ज्यादा का समय लगेगा। काम शुरु होने के बाद भी इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों की परेशानी बनी रहेगी।

Share:

Next Post

50 के नीचे आया संक्रमण आंकड़ा आज 22 नए कोरोना मरीज मिले

Thu Feb 10 , 2022
उज्जैन। लगभग दो महीने बाद जिले में कोरोना के रोज संक्रमित आ रहे मामलों का आंकड़ा 50 के नीचे आया है। जारी रिपोर्ट में आज पूरे जिले में सिर्फ 22 नए मरीज ही मिले हैं। यह मरीज भी सामान्य लक्षण वाले हैं, जिनका होम आईसोलेशन में ही ईलाज चलेगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना की तीसरी […]