उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कोरोना कम हुआ तो वेलेंटाईन डे का रंग बिखरने लगा..कई लोग जा रहे छुट्टी मनाने

  • पिछले सालों के मुकाबले 50 फीसद बुकिंग्स ट्रेवल एजेंट्स के पास

उज्जैन। कोरोना की तीसरी लहर का जोर कम होते ही उज्जैन से कपल्स आसपास की जगहों पर घूमने के लिए निकल रहे हैं। वैलेंटाइन वीक में दो से चार दिन के लिए कपल्स नेे आसपास के राज्यों और उज्जैन से सीधे कनेक्टिविटी वाले शहरों के लिए बुकिंग कराई है। वैलेंटाइन वीक के दौरान कई कपल देश के साथ ही विदेश घूमने निकलते रहे हैं, लेकिन दो साल से कोरोना के चलते वैलेंटाइन वीक पर पर्यटन सूना-सूना था। इस साल तीसरी लहर के चलते बुकिंग्स नहीं हुई थी, लेकिन तीसरी लहर का खतरा कम होते ही एकाएक बाहर जाने वालों की ट्रेवल एजेंट्स के पास पूछताछ बढ़ गई है। कई कपल्स ने वैलेंटाइन वीक मनाने के लिए राजस्थान के उदयपुर, रणथम्बौर के साथ ही गुजरात की टेंट सिटी को चुना है। हालांकि, बुकिंग्स पिछले कुछ सालों के मुकाबले 50 फीसद ही है, लेकिन ट्रेवल इंडस्ट्री को उम्मीद है कि एक बार फिर इंडस्ट्री उसी लय पर वापस लौटेगी।


डोमेस्टिक ही पहली पसंद
हर साल इस पूरे सप्ताह में विदेश में मालदीव और दुबई कपल्स की पहली पसंद हुआ करता था, लेकिन इस साल पूरी बुकिंग्स राजस्थान और गुजरात की ज्यादा हुई है। दो से चार दिन के छोटे पैकेज के लिए कपल्स ने उन्हीं जगहों को चुना है, जो इंदौर से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ी हैं और खुद के वाहन से जाने पर ज्यादा दूर नहीं पड़ रही है।

शहर के कैफे और रेस्टोरेंट में विशेष तैयारी
उज्जैन में भी वैलेंटाइन डे के लिए कैफे , रेस्टोरेंट और होटल्स ने खास तैयारी की है। 13 और 14 फरवरी के लिए विशेष आयोजन और गेम्स का इंतजाम किया है। वैलेंटाइन वीक के लिए इन जगहों पर लाल रंग और दिल वाले गुब्बारे से खास सजावट भी की गई है।

Share:

Next Post

चारधाम क्षेत्र में शुरु किया लाईन डालने का काम

Thu Feb 10 , 2022
दो महीने बाद सुध ली टाटा ने-सैकड़ों लोग होते रहे परेशान उज्जैन। दो माह पहले टाटा प्रोजेक्ट कंपनी ने हरिफाटक ब्रिज की चौथी शाखा वाली चारधाम की ओर जाने वाली लगभग 1 किलोमीटर लंबी सड़क को सीवरेज लाईन डालने के लिए खोद दिया था। इसके बाद सड़क को एक ओर से बेरिकेट्स लगाकर बंद कर […]