देश राजनीति

शराब घोटाला : सिसोदिया की जमानत पर HC ने CBI को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

नई दिल्‍ली (New Delhi)। कथित शराब घोटाला मामले (liquor scam cases) में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi HC) में जमानत अर्जी डाली हुई है। इस पर आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सीबीआई (CBI) को नोटिस (Notice) जारी करते हुए सिसोदिया की याचिका पर जवाब मांगा है।



दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है! इसके साथ ही अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 अप्रैल की तारीख तय की है।

विदित हो कि मनीष सिसोदिया ने निचली अदालत के उस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर की है, जिसमें उन्हें सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था। मनीष सिसोदिया के खिलाफ कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। दोनों ही मामलों में सिसोदिया न्यायिक हिरासत में हैं। सिसोदिया 26 फरवरी से गिरफ्तार हैं।

Share:

Next Post

भाजपा के 3 पूर्व प्रदेशाध्यक्ष समेत 14 नेता रूठों को मनाएंगे

Thu Apr 6 , 2023
प्रभात झा को खुद मनाकर गए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में उन नेताओं की पूछपरख बढऩे वाली है, जो हासिए पर चले गए हैं या उन्हें संगठन ने घर बैठा दिया है। संगठन से नाराज चल रहे इन नेताओं को मनाने के लिए संगठन ने […]