विदेश

न्यूजीलैंड में लॉकडाउन खत्म होने की संभावना

वेलिंगटन । न्यूजीलैंड में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला दर्ज नहीं हुआ है। साथ ही ऑकलैंड में लॉकडाउन खत्म होने की संभावना बढ़ गई है।
दरअसल ऑकलैंड में एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने यहां पर लॉकडाउन कर दिया था।



कोरोना रिस्पांस मिनिस्टर क्रिस हिपकिंस ने कहा कि अगले 24 घंटों में न्यायविद इस बात पर निर्णय लेंगे कि लॉकडाउन को खत्म किया जाना है कि नहीं। उन्होंने कहा कि जिस दिन जीरो पॉजिटिव टेस्ट रिजल्ट आते हैं वह दिन बहुत ही खुशनुमा होता है। इस महामारी के प्रकोप के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने टेस्टिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है।

डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ एश्ले ब्लूमफील्ड ने कहा कि उन्हें अभी तक यह पता नहीं लगा है कि वायरस की उत्पत्ति कहां से हुई है। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण के फैलने के स्रोत का अभी तक पता नहीं लगा है।

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड में इस हफ्ते कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची है। फाइजर और बाओनटेक की लगभग 60000 डोज वहां पर पहुंची है। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो जाएगी और सीमा पर तैनात सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Share:

Next Post

Supper Star अक्किनेनी नागार्जुन ने पूरी की 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग

Wed Feb 17 , 2021
अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ काफी समय से चर्चा में हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। जबकि नागार्जुन, डिम्पल कपाड़िया और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले साउथ सुपरस्टार (supper star ) अक्किनेनी […]