चुनाव 2024 बड़ी खबर राजनीति

लोकसभा चुनावः सांसद बनने के बाद तेजस्वी सूर्या की संपत्ति 30 गुना बढ़ी

बंगलूरू (Bangalore)। कर्नाटक (Karnataka) के बंगलूरू दक्षिण संसदीय क्षेत्र (Bangalore South parliamentary constituency) से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या (BJP MP Tejashwi Surya) की संपत्ति बीते पांच वर्षों में लगभग 30 गुना बढ़ी है। 2019 में जब उन्होंने पहली बार लोकसभा का चुनाव (Lok Sabha elections) लड़ा था, तब उन्होंने अपनी संपत्ति 13.46 लाख रुपये बताई थी, जो अब बढ़कर 4.10 करोड़ रुपये हो चुकी है। भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष (President of BJP Yuva Morcha) ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल 4,10,30,489.95 रुपये की चल संपत्ति है। इसमें से 80 हजार की नकदी उनके पास है। बाकी का पैसा या तो बैंकों में जमा है या म्यूचुअल फंड में निवेशित है। हलफनामे में भाजपा सांसद ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 में उनकी कुल आय 44,13,050 रुपये थी, जबकि 2018-19 में केवल 11 लाख रुपये थी।


ओम बिरला से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी
बिरला से ज्यादा अमीर पत्नी राजस्थान के कोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान उतरे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की कुल संपत्ति 13.23 करोड़ रुपये है, जिसमें उनकी पत्नी डॉक्टर अमिता की चल-अचल संपत्ति भी शामिल है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, बिरला के पास 1,97,34,585 रुपये की चल संपत्ति और 40 हजार की नकदी है।

8.7 करोड़ की संपत्ति सर्वजीत के पास
बिहार की गया लोकसभा सीट से विपक्षी गठबंधन के राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत के पास कुल 8.70 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री ने बताया कि उनके पास 90.31 लाख की चल संपत्ति है, जबकि पत्नी सीमा के पास 1.95 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है।

आभूषण : 703 ग्राम सोना 800 ग्राम चांदी
केरल के त्रिशूर सीट से भाजपा उम्मीदवार सुरेश गोपी की कुल संपत्ति 12 करोड़ रुपये से अधिक है। अभिनेता रहे गोपी के पास आठ वाहन, 1025 ग्राम सोना, दो कृषि भूखंड, सात गैर-कृषि भूखंड और सात आवासीय भवन हैं। 2019 में उनके पास 10 करोड़ की संपत्ति थी। गोपी 4 आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। इनमें गैरकानूनी सभा और महिला गरिमा को ठेस पहुंचाने का केस है।

Share:

Next Post

चीन की आक्रामता के खिलाफ इन चार देशों का सैन्याभ्यास, लेंगे पनडुब्बी-रोधी युद्ध प्रशिक्षण

Sun Apr 7 , 2024
मनीला (Manila)। चीन (China) की आक्रामकता को देखते हुए अमेरिका (America), जापान (Japan), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और फिलीपीन (Philippines) ने दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में पनडुब्बी रोधी युद्ध प्रशिक्षण (anti-submarine warfare training) फैसला किया है। इसके तहत रविवार को क्षेत्र में सभी देश अपना पहला साझा नौसैन्य अभ्यास आयोजित करने जा रहे हैं। यह […]