इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लोकायुक्त ने एक और नगर निगम दरोगा को रिश्वत लेते पकड़ा

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने आज दोपहर वार्ड नंबर 50 में कार्यरत सफाई दरोगा संजय संकत (Sanjay Sankat) को 11000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया । डीएसपी आनंद यादव (DSP Anand Yadav) के मुताबिक रेखा बाई पति विमल करोसिया (Rekha Bai Husband Vimal Karosiya) ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी कि दरोगा संजय संकत उससे ₹11000 की मांग कर रहा है। महिला का कहना है कि दरोगा ने उसकी हाजिरी की जगह गैर हाजरी लगा दी। दरोगा ने पूरे वेतन दिलाने के लिए रुपए की मांग की थी। जैसे ही महिला अपने लड़के को लेकर दरोगा के पास पहुंची और रुपए देने लगी वैसे ही लोकायत की टीम ने उसे दबोच लिया।


डीएसपी यादव ने बताया कि संजय संकत की पूर्व में भी शिकायत मिली थी। इन्होंने घर में ही पशुओं का बाड़ा बना रखा था। कार्रवाई के दौरान दरोगा ने लोकायुक्त के अधिकारियों के साथ भी वाद-विवाद किया था, जिस पर अधिकारियों ने उसे जमकर फटकार लगाई थी। गौरतलब रहे कि पिछले 1 सप्ताह के दौरान नगर निगम के दो दरोगा रिश्वत लेते पकड़े गए हैं इसके पूर्व हरसिद्धि क्षेत्र में दरोगा को 10,000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा था।

Share:

Next Post

तवांग झड़प को लेकर स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है अमेरिका

Wed Dec 14 , 2022
वाशिंगटन । अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता (US Foreign Department Spokesperson) नेड प्राइस (Ned Price) ने दैनिक ब्रीफिंग में (In Daily Briefing) कहा कि अमेरिका (America) अपने भारतीय साझेदारों के साथ (With Our Indian Partners) निकट संपर्क में है (Is in Close Contact) और स्थिति की (The Situation) बारीकी से निगरानी कर रहे हैं (Is […]