देश

होली पर तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर हुआ विवाद, भिड़े दो गुट, पत्थरबाजी के बाद चली गोलियां

पीलीभीत (pilibhit) । यूपी (UP) के पीलीभीत में सोमवार को होली (Holi) के मौके पर तेज आवाज में म्यूजिक (music) बजाए जाने की वजह से भारी विवाद (Controversy) हो गया और नौबत पत्थरबाजी से लेकर गोलीबारी (firing) तक आ गई. इस घटना में कई लोगों के घायल भी हो गए.

दरअसल बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में तेज आवाज में गाने बजाने का एक गुट ने विरोध किया था. इसके बाद यह विरोध विवाद में बदल गया और लोग आपस में ही भिड़ गए.


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि म्यूजिक बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद गांव में गोलियां चलाई गईं जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि कटकवाड़ा गांव में घटना के दौरान पथराव की भी सूचना मिली, जिसमें तीन अन्य घायल हो गए.

बीसलपुर के क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी ने बताया कि गोलीबारी बरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में विमल नाम का शख्स घायल हो गया, जबकि पथराव में अंकित, सत्यपाल और विनोद घायल हो गये.

सीओ ने कहा कि दोनों गुट वर्तमान ग्राम प्रधान और एक पूर्व ग्राम प्रधान के थे और मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि सोमवार को पूरे देश में धूमधाम से होली मनाई गई.

Share:

Next Post

सैन्य अभ्यास में शामिल US नेवी के जवान बोले- भारतीय नौसेना से बहुत कुछ सीखा

Tue Mar 26 , 2024
विशाखापत्तनम (Visakhapatnam)। भारत और अमेरिका (India and America) की सेनाओं (Navy) के बीच पूर्वी समुद्र तट (Eastern seaboard) पर सोमवार 18 मार्च से संयुक्त युद्धाभ्यास ‘टाइगर ट्रायम्फ-2024’ (Joint exercise ‘Tiger Triumph-2024’) जारी है। इस मौके पर यूएसएस समरसेट (USS Somerset) के भूतल युद्ध अधिकारी ब्रंजिक ने भारतीय नौसेना कर्मियों (Indian Navy personnel) के साथ विशाखापत्तनम […]