देश

छत्तीसगढ़ में IED विस्फोट, 2 मतदान कर्मी और BSF के जवान घायल

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker of Chhattisgarh) में मतदान से ठीक एक दिन पहले पखांजुर क्षेत्र (Pakhanjur area) के छोटेबेटिया थाना के तहत रेंगावाही धान खरीदी केंद्र के पास स्थिति पुलिया में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। आईईडी ब्लास्ट में जवानों की घायल होने की खबर है। जवान सर्चिंग पर निकले थे तभी नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। चुनाव से पहले नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।


पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कांकेर में आज हुए आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ का एक जवान और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए। बीएसएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया के चार मतदान दलों को लेकर कैम्प मारबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केन्द्र जा रही थी। घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य है।

Share:

Next Post

चुनावी एक्शन में भोपाल पुलिस, दबिश देकर पकड़े 521 बदमाश

Mon Nov 6 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश की भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात शहर के चारों जोन में कॉम्बिन्ग गश्त (combing patrol) कर 521 बदमाशों को धरदबोचा है। 6 घंटे तक चली इस गश्त में 800 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों (800 police officers-employees) ने भूमिका निभाई। जानकारी के अनुसार चुनाव के समर में भोपाल (Bhopal) पुलिस 12 कॉम्बिन्ग […]