इंदौर। प्रेम विवाह करने वाले एक युवक को उसके ससुराल वालों ने खाने पर बुलाया और बेरहमी से पीटा। उसने घर पर जाकर फांसी लगा ली। आरोप है कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही थी। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कान्हा पुरी निवासी डबगर मोहल्ला बाणगंगा का गंभीर अवस्था मेें अस्पताल में इलाज जारी है। वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। उसके परिजन ने बताया कि उसने बीते दिनों फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया था।
उसके परिजन कहना है कि कान्हा ने 19 अप्रैल को खरगोन जिले के करही में एक मंदिर में युवती से प्रेम विवाह किया था। 15 अप्रैल को पत्नी की बड़ी बहन आई और ससुराल में खाने का न्योता दिया। आरोप है कि कान्हा पत्नी को लेकर ससुराल गया तो वहां ससुर रघुवीर, चाचा ससुर मुकेश और अन्य ने उसके साथ मारपीट की। उसका मोबाइल भी छीन लिया। कान्हा वहां से निकला और बाणगंगा थाने पहुंचकर मारपीट करने सहित पत्नी को ससुराल में बंधक बनाने की शिकायत की। पुलिस ने अदमचेक काटकर कान्हा को रवाना कर दिया। इसके बाद वह तनाव में आ गया और फांसी लगा ली।
नाबालिग ने जहर खाकर दी जान
नाबालिग ने जहर खाकर जान दे दी। एरोड्रम पुलिस ने बताया कि शांति नगर के रहने वाले लखन पिता संतोष को जहर खाने के चलते अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस पता लगा रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।
चलते वाहन पर आया अटैक
ई-रिक्शा चालक को चलते वाहन पर हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। धीरज पिता गणेश निवासी ओमेक्स सिटी को 56 दुकान पर वाहन चलाते समय हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।
पारिवारिक विवाद में दी जान
पारिवारिक विवाद में एक शख्स ने एसिड पीकर जान दे दी। 70 साल के किशनलाल निवासी पवनपुरी भंवरकुआं के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि उसने पारिवारिक विवाद में एसिड पी लिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved