उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

माधव कॉलेज में किसी दूसरे के नाम से परीक्षा दे रहा था, पकडऩे के बाद भागा

  • जीवाजीगंज थाना पुलिस ने मामला जाँच में लिया-पूरा मामला गंभीर

उज्जैन। माधव कालेज में एक युवक किसी दूसरे नाम से परीक्षा दे रहा था जिसे पकड़ा गया। फिल्मी तर्ज पर उसे पकड़ा गया लेकिन बताया जा रहा है कि वह भाग निकला। कल दोपहर की शिफ्ट में माधव कॉलेज में चल रही बीकॉम सेकंड ईयर की परीक्षा के दौरान छात्र के बदले में युवक परीक्षा देने पहुंचा था जिसे पकड़ा गया लेकिन उक्त नकली छात्र कालेज प्रबंधन को चकमा देकर भाग निकला। इस फर्जीवाड़े को उजागर करने वाले छात्र नेता बबलू खींची ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन ने राजनीतिक दबाव के चलते पकड़ाए फर्जी छात्र को पूछताछ के बहाने बैठा रखा और वहाँ पुलिस मौजूद होने के बावजूद भी उसे पुलिस केसुपुर्द नहीं किया। इसी बीच पता चला कि आरोपी युवक कॉलेज से भाग गया। जो कि शंका को जन्म दे रहा है।


कल बीकॉम सेकंड ईयर कि भाषा और संस्कृति विषय की परीक्षा में जिस रोल नंबर पर पंकज मालवीय नामक छात्र को बैठना था, उसकी जगह कोई हर्ष नामक छात्र परीक्षा देने पहुंच गया, जिसे शिकायत के बाद पकड़ लिया और उसे वहाँ लिया गया लेकिन वह भाग निकला। इस पूरे घटनाक्रम में माधव कॉलेज के जिम्मेदार दोषी नजर आ रहे हैं। पहले तो गेट पर चैकिंग के दौरान एडमिट कार्ड चेक कर परीक्षार्थियों का अंदर भेजते हैं वहां पर एडमिट कार्ड किसका और लेकर कौन घुस गया यहां गलती कर बैठे। अब शिकायत के बाद पकड़ाया तो फर्जी छात्र भरे कालेज से भागने में कामयाब हो गया। इससे साफ नजर आ रहा है कि किसी राजनीतिक दबाव के चलते यह पूरा घटनाक्रम हुआ है। अब उज्जैन के शासकीय कालेज में फिल्म मुन्ना भाई की तर्ज पर किसी और की परीक्षा देने पहुंचा हर्ष चकमा देकर भागा या भगा दिया गया यह भी जाँच का विषय है। हालांकि कालेज प्रबंधन ने अपनी ओर से पूरे घटनाक्रम की पुलिस में शिकायत की है। थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि मामले में जाँच की जाएगी।

Share:

Next Post

उज्जैन के स्थानीय रहवासियों के लिए आज से नए गेट से प्रवेश शुरु

Tue Jul 11 , 2023
आज सुबह प्रसन्न होते हुए उज्जैनवासियों ने किया प्रवेश आज सुबह महापौर ने सबसे पहले प्रवेश कर शुरुआत की-आधार कार्ड दिखाकर जा सकेंगे उज्जैन। भारी भीड़ के कारण उज्जैन के रहवासी महाकाल मंदिर में दर्शन नहीं कर पाते थे। आज सुबह से एक अलग गेट बनाकर दर्शन व्यवस्था शुरु की गई है जिसमें अपनी पहचान […]