देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः पेंशनरों के छटवें वेतनमान में 212 और सातवें वेतनमान में 38 फीसदी की महंगाई राहत

– महंगाई राहत का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश

भोपाल (Bhopal)। राज्य शासन (state government) ने पेंशनरों के हित में बडा फैसला (Big decision in favor of pensioners) लेते हुए पेंशनरों और उनके परिवारों को एक जुलाई 2023 से छटवें वेतनमान में मूल पेंशन/परिवार पेंशन (Basic Pension/Family Pension in 6th Pay Scale) पर 212 फीसदी की दर से और सातवें वेतनमान में 38 फीसदी की दर से मंहगाई राहत स्वीकृत की है। इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, छठवें वेतनमान में महंगाई राहत में वृद्धि की दर 11 फीसदी और सातवें वेतनमान में महंगाई राहत में वृद्धि की दर पांच फीसदी के बाद महंगाई दर में छठे वेतनमान में 212 फीसदी और सातवें वेतनमान में 38 फीसदी की वृद्धि होगी। बढ़ी हुई राशि एक जुलाई 2023 से देय होगी।


आदेश के अनुसार 80 वर्ष या उससे अधिक की आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत देय होगी। महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर देय होगी। सेवा से पदच्युत या सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को स्वीकार किए गए अनुकंपा भत्ता पर भी महंगाई राहत की पात्रता होगी तथा परिवार पेंशन तथा असाधारण पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को भी महंगाई राहत वित्त विभाग के प्रासंगिक आदेश अनुसार देय होगी।

यदि किसी व्यक्ति को उसके पति/पत्नी की मृत्यु के कारण अनुकंपा के आधार पर सेवा में रखा गया है तो ऐसे मामलों में परिवार पेंशन पर महंगाई राहत की पात्रता नहीं होगी परंतु यदि पति/पत्नी की मृत्यु के समय वह सेवा में हैं तो पति पत्नी की मृत्यु के कारण देय परिवार पेंशन पर उसे महंगाई राहत की पात्रता होगी।

ऐसे पेंशनरों जिन्होंने अपनी पेंशन का एक भाग सारांशीकृत कराया है उन्हें महंगाई राहत उनकी मूल पेंशन पर देय होगी। यह आदेश राज्य शासन के ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर भी लागू होंगे जिन्होंने उपक्रमों/स्वशासी संस्थानों /मंडलों/ निगमों आदि में संविलियन पर एकमुश्त राशि आहरित की है और जो पेंशन के एक तिहाई हिस्से के प्रत्यावर्तन के पात्र हो गए हैं।

महंगाई राहत के भुगतान पर होने वाले रुपए के अपूर्ण भाग को अगले रुपए में पूर्णांकित किया जायेगा। संचालक पेंशन को बैंक की शाखाओं में नमूना जांच करने तथा विसंगति की स्थिति में उसका समायोजन आगामी माह के भुगतानों में करने के निर्देश दिये गये हैं। सभी पेंशन संवितरणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे मध्यप्रदेश कोषालय संहिता 2020 के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए पेंशनरों को स्वीकृत मंहगाई राहत का भुगतान सुनिश्चित करें।

Share:

Next Post

नीमच के हर खेत में पहुंचेगा पानी, पंजाब के किसानों को छोड़ देंगे पीछेः शिवराज

Tue Aug 8 , 2023
– मुख्यमंत्री ने विकास पर्व में दी नीमच को अनेक सौगात – 1208 करोड़ की रामपुरा मनासा वृहद सूक्ष्म दाबयुक्त सिंचाई परियोजना के भूमि-पूजन सहित विभिन्न शिलान्यास और लोकार्पण भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि नीमच जिले (Neemuch District) में गांधी सागर बांध (Gandhi Sagar Dam) और […]