व्‍यापार

पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं, जानिए अपने शहर के भाव

 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) की मांग बढ़ने और कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर घरेलू बाजार (domestic market) पर नहीं पड़ा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार को पेट्रोल 93.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 84.07 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। 

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई (Mumbai), चेन्नई (Chennai) और कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल क्रमश: 99.49 रुपये, 94.86 रुपये और 93.27 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 91.30 रुपये, 88.87 रुपये और 86.91 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।


उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की मांग एकबार फिर बढ़ने लगी है। इसका असर कच्चे तेल के कीमत पर भी दिखा है, जिसकी वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ा है। पिछले 13 दिनों में पेट्रोल 2.86 रुपये और डीजल 3.31 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Share:

Next Post

भारत में देखने मिलेगा दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर चीता, मप्र का ये राष्‍ट्रीय उद्यान बनेगा घर

Mon May 24 , 2021
भोपाल। दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर चीता(Cheetah) साल 1952 में ही भारत में विलुप्त (Extinct in India only in 1952) हो गया था. लेकिन अब एक बार फिर से इसे देश में बसाने की तैयारी हो रही है. बता दें कि इस साल नवंबर में अफ्रीका (Africa) से 10 चीतों को लाकर मध्‍य […]