इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश भारी बारिश से हुआ बेहाल, इंदौर में तालाब बनी सड़कें; लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त

इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर मौसम ने अपने देवर बदल दिए हैं। पिछले 24 घंटे से मध्य प्रदेश की ज्यादातर जिलों में मूसलाधार बारिश (torrential rain) हो रही है, जिसकी वजह से हर जगह पानी (Water) ही पानी नजर आ रहा है, नदी नाले (rivers and streams) सब उफान पर है। इतना ही नहीं अधिक वर्षा होने की वजह से बांधों के भी गेट (gates of dams) को खोलना पड़ गया है।

बता दें कि, अगस्त और सितंबर की स्टार्टिंग में वर्षा नहीं होने की वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान थे। लेकिन अब एक बार फिर भारी बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। बात की जाए इंदौर (Indore) की तो पिछले 24 घंटे में इंदौर में 10 इंच बारिश हो चुकी है, जिसने पिछले 61 साल (61 years) के रिकॉर्ड (record) को तोड़ दिया है।


लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर में सड़के तालाब बन गई है। इतना ही नहीं अधिकारियों ने हाई अलर्ट घोषित (High alert declared) कर दिया है। शुक्रवार को ही स्कूल की छुट्टी (school break) का आदेश जारी कर दिया गया था। शहर के आल्हा अधिकारी सड़कों पर निकालकर जायज लेते हुए नजर आ रहे हैं निकला इलाकों में पानी भर गया है।

इतना ही नहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से आवाज आई के संपर्क भी टूट चुके हैं कई ट्रेनों (trains) को रद्द करना पड़ गया है। शहर में सड़कों पर चलना ही मुश्किल हो गया है। इसको देखते हुए कलेक्टर और महापौर (Collector and Mayor) द्वारा बेवजह घर (Home) से बाहर न निकालने की लोगों से अपील की गई है। पुराने आंकड़ों की बात की जाए तो साल 1962 में 6.65 इंच भारी दर्ज की गई थी।

Share:

Next Post

रद्द हो गई है भोपाल में होने वाली इंडिया गठबंधन की रैली - कमलनाथ

Sat Sep 16 , 2023
भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) और कांग्रेस नेता (Congress Leader)कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा भोपाल में होने वाली (To be held in Bhopal) इंडिया गठबंधन की रैली (India Alliance Rally) रद्द हो गई है (Has been Canceled) । असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर मध्य […]