बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

पिछले 24 दिनों से लॉक है मध्‍य प्रदेश, लेकिन फिर भी कम नहीं हो रहे कोरोना मरीज

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 दिन से लॉकडाउन है, लेकिन फिर कोरोना (Corona) के नए केस(New Case) मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है. 24 घंटे के अंदर कोरोना (Corona) के 11 हजार 708 नए केस मिले हैं. वहीं 4 हजार 815 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे. 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 84 लोगों के संक्रमण से मौत(84 Death) की पुष्टि हुई है. इन नए केस के साथ ही अब मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में 6 लाख 49 हजार 114 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 6,244 की कोरोना संक्रमण(Corona Infection) से मौत की पुष्टि हुई है. अब मध्य प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 95 हजार 423 हो गई है. अब तक 5 लाख 47 हजार 447 लोग रिकवर हो गए हैं.


15 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू शनिवार 15 मई तक बढ़ा दिया गया है. प्रदेश में वीकएंड कर्फ्यू पहले से ही लागू होने के कारण इसकी अवधि 17 मई की सुबह 6 बजे तक रहेगी. शिवराज सिंह चौहान ने आज इसका ऐलान किया. उन्होंने अपने वर्च्युअल संबोधन में प्रदेश में कोरोना मरीज़ों का पॉजिटिविटी रेट घटने पर तसल्ली ज़ाहिर की. साथ ही कहा अभी भी संकट टला नहीं है. सबके सहयोग से ही कोरोना से निपटा जा सकता है.

तीसरी लहर को तैयारियां शुरू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कोरोना की कोर ग्रुप की बैठक में कोरोना की तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने और प्रदेश में तैयारियों के लिए दिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी के लिए एक विशेषज्ञों की समिति बनाई जाए, जो यह अध्ययन करेगी कि प्रदेश में इसकी क्या संभावना है तथा इसके लिए क्या-क्या तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी चाहिएं.
CM शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना को अधिक से अधिक मजबूत बनाया जाए. मध्यप्रदेश में रेमडीसिविर उत्पादन के भी प्रयास किए जाएं. हर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग जाएं, ऐसे प्रयास किये जाने चाहिए. निज़ी उद्यमियों को ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रेरित करें, इसके लिए सरकार अनुदान दे रही है.

Share:

Next Post

इम्‍यूनिटी बढ़ाने ज्‍यादा दिनों तक विटामिन का सेवन हो सकता है खतरनाक, जानें क्‍या कहते है विशेषज्ञ

Sat May 8 , 2021
नई दि‍ल्‍ली। कोरोना(Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Wave) से लोग परेशान हैं, अपने बचाव के लिए वो तमाम तरीके अपना रहे हैं. लेकिन क्‍या आपको पता है कि कोरोना (Corona) से बचने के चक्‍कर में विटामिन डी 3(Vitamin d3), कैल्‍श‍ियम(Calcium), जिंक (Zinc) और मल्‍टी विटामिन (Multi vitamin) लेने का एक कोर्स होता है. अगर आप […]