बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

‘BJP के ढोल की खुल गई पोल, कांग्रेस का न्याय पत्र देश को…’, कमलनाथ का बड़ा दावा

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने शुक्रवार को यह दावा किया कि बीजेपी (BJP) की पोल खुल गई है. बीजेपी चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है लेकिन जनता शिक्षा और रोजगार (Education and Employment) जैसे बुनियादी मुद्दों पर टिकी हुई है. कमलनाथ ने साथ ही कहा कि देश की जनता को समझ आ गया है कि देश के विकास का मतलब जन-जन का विकास होता है.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के ढोल की पोल खुल गई है. भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने और जनता को बुनियादी मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है लेकिन जनता शिक्षा, रोज़गार, महंगाई और विकास जैसे बुनियादी मुद्दों पर टिकी हुई है. यह चुनाव देश की जनता की जागृति की अद्भुत मिसाल है.’


कमलनाथ ने आगे लिखा, ”अब भारत के 140 करोड़ लोगों को अच्छी तरह समझ आ गया है कि देश के विकास का मतलब जन-जन का विकास होता है. और यह विकास तब तक नहीं हो सकता, जब तक नौजवान को रोज़गार, किसानों को फ़सल का उचित मूल्य, महिलाओं को आर्थिक सहायता, व्यापारी को व्यापार करने का अनुकूल माहौल और समाज के वंचित वर्ग को बराबरी की हिस्सेदारी नहीं मिलती.”

कमलनाथ ने दावा किया कि कांग्रेस के न्याय पत्र ने देश के नागरिकों में नई आशा और ऊर्जा का संचार किया है.  चुनाव के पहले चार चरणों में मतदाता कांग्रेस के पक्ष में आए हैं और बाक़ी के तीन चरण में उससे भी ज़्यादा समर्थन कांग्रेस पार्टी को देने वाले हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. मतदान का नतीजा 4 जून को आएगा.

Share:

Next Post

'चार धाम यात्रा पर अभी न जाए', भारी भीड़ और 11 लोगों की मौत के बाद MP सरकार की अपील

Fri May 17 , 2024
भोपाल: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) पर जाने का मन बना रहे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्रद्धालुओं से प्रदेश सरकार (Goverment) ने अभी न जाने की अपील की है. मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के धार्मिक न्यास, धर्मस्व, संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी (Dharmendra Singh Lodhi) ने […]